टोयोटा कारों की कीमतों में आया उछाल, जानिये कितने बढ़े दाम
दिग्गज वाहन निर्माता टोयोटा ने इस महीने अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया है। जापानी कंपनी ने नई जनरेशन MPV इनोवा हाईक्रॉस की कीमत में मार्च के बाद दूसरी बार बढ़ोतरी की है। हाईक्रॉस के सभी VX और ZX वेरिएंट 27,000 रुपये महंगे हो गए हैं। अब मिड-ट्रिम की कीमत 25.03 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। टाेयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की कीमत भी 60,000 रुपये तक बढ़ गई है।
कैमरी हाइब्रिड सेडान की कीमत 46,000 रुपये बढ़ी
टोयोटा ग्लैंजा हैचबैक के ज्यादातर वेरिएंट की कीमतों में कम से कम 5,000 रुपये का उछाल आया है। इसके टॉप-एंड V AMT वेरिएंट को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट की कीमत बढ़ाई गई हैं। इस गाड़ी की कीमत अब 6.71 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच पहुंच गई है। इसी प्रकार कैमरी हाइब्रिड सेडान की कीमत में 46,000 रुपये की वृद्धि हुई है। इसके बाद नई सेडान को 45.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।