टोयोटा की कारें हुईं महंगी, इस साल दूसरी बार बढ़े दाम
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा ने भारत में अपने पोर्टफोलियो की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। टायोटो कारों की बढ़ी हुई कीमतें 5 जुलाई से लागू कर दी गई हैं।
हालांकि, कंपनी की ओर से गाड़ियों की बदली हुई कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। कीमतों में इजाफे के पीछे निर्माण लागत में बढ़ने का कारण बताया जा रहा है।
बता दें, कंपनी ने मई में चुनिंदा माॅडल्स की कीमतों में 5,000-60,000 रुपये तक की वृद्धि की थी।
वेटिंग पीरियड
टोयोटा की गाड़ियों का वेटिंग पीरियड पहुंचा एक साल तक
टोयोटा वर्तमान में, ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस, फॉर्च्यूनर, लीजेंडर, कैमरी और वेलफायर पेश कर रही है।
इनमें से कई गाड़ियों ज्यादा मांग होने के कारण वेटिंग पीरियड भी लंबा है।
इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर हाइब्रिड की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को एक साल तक का इंतजार करना पड़ रहा है।
वहीं टोयोटा वेलफायर के लिए 6 महीने, इनोवा हाइक्रॉस पेट्रोल के लिए 4 महीने का वेटिंग पीरियड है।