
टोयोटा ने नवंबर में कारों की बिक्री में बनाई बढ़त, बेचीं 17,000 से ज्यादा गाड़ियां
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने आज (1 दिसंबर) अपनी कारों के पिछले महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने नवंबर में 17,818 कारों की बिक्री की है, जो 2022 के इसी महीने की 11,765 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
जापानी कंपनी ने कहा कि इस बिक्री में फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा के साथ मिड-साइज SUV टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की अच्छी हिस्सेदारी रही है।
अब तक बिक्री
अब तक बिकीं 2.10 लाख गाड़ियां
टोयोटा की इस साल के 11 महीने में कुल बिक्री 2.10 लाख यूनिट तक पहुंच गई है, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान 1.50 लाख यूनिट रही थी। यह सालाना आधार पर बिक्री में करीब 40 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी देश में अपने परिचालन के 25 साल पूरे कर रही है।
वर्तमान में कंपनी के पास पर्याप्त ऑर्डर हैं और वह दिसंबर में अच्छी बिक्री के साथ 2023 का समापन करने की उम्मीद कर रही है।
अक्टूबर में बिक्री
अक्टूबर में बिकीं 21,000 से ज्यादा कार
जापानी कार निर्माता ने अक्टूबर में भी बिक्री में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सालाना आधार पर 66 फीसदी की वृद्धि हासिल की थी।
इस दौरान कुल 21,879 कार बेची गईं, जो 2022 के इसी महीने में 13,143 यूनिट थीं। अक्टूबर में हुई कुल बिक्री में से 20,542 यूनिट घरेलू बाजार में बिकीं, जबकि 1,337 यूनिट का निर्यात किया गया है।
बता दें, कंपनी देश में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए तीसरा प्लांट स्थापित करने की तैयारी कर रही है।