टाेयोटा ने बहाल की क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हिलक्स की डिलीवरी, नहीं बढ़ा वेटिंग पीरियड
कार निर्माता टोयोटा ने अपनी क्रिस्टा MPV, फॉर्च्यूनर SUV और हिलक्स पिकअप ट्रक की डिलीवरी फिर से शुरू कर दी है। जापानी कंपनी ने बयान में कहा है कि इन गाड़ियों के डीजल इंजन निर्धारित भारतीय नियमों को पूरा करते हैं। इसलिए यहां इन मॉडल्स की बिक्री और डिलीवरी जारी रहेगी। दरअसल, डीजल इंजन हॉर्सपावर सर्टिफिकेशन टेस्ट के दौरान अनियमितताओं मिलने पर इन मॉडल्स की भारत में 29 जनवरी डिलीवरी रोक दी गई थी।
10 माॅडल्स की बंद कर दी गई थी आपूर्ति
जापान में हुए डीजल इंजन के हॉर्सपावर सर्टिफिकेशन टेस्ट में अनियमितता से वैश्विक स्तर के 10 मॉडल प्रभावित हुए थे, जिनमें भारतीय बाजार के 3 मॉडल- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और टोयोटा हिलक्स शामिल हैं। इसके बाद कंपनी ने जापान से इनकी आपूर्ति बंद कर दी और भारत पहुंच चुकी गाड़ियों की ग्राहकों को आपूर्ति रोक दी थी। हालांकि, इस दाैरान कंपनी ने गाड़ियों का उत्पादन और बुकिंग लेना जारी रखा था।
पहले के समान ही है वेटिंग पीरियड
देश में टोयोटा की कुल बिक्री में इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हिलक्स की हिस्सेदारी लगभग एक तिहाई है। इन गाड़ियों की डिलीवरी फिर से शुरू होने से अब इनका वेटिंग पीरियड बढ़ने की संभावना खत्म हो गई है। इनकी बुकिंग कराने पर डिलीवरी में उतना ही समय लगेगा, जितना पिछले महीने था। इनोवा क्रिस्टा के लिए इस महीने वेटिंग पीरियड 7 महीने है, जबकि फॉर्च्यूनर और हिलक्स के लिए एक-एक महीना है।