टोयोटा ने जून में हासिल की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री, जानिए आंकड़े
कार निर्माता टोयोटा ने पिछले महीने अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री दर्ज की है। उसे बिक्री में सालाना आधार पर 40 फीसदी की बढ़ोतरी मिली है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान जापानी कंपनी ने जून में कुल (घरेलू और निर्यात) 27,474 गाड़ियां बेचीं हैं। इसकी तुलना में 2023 के जून माह में 19,608 कार बिकी थीं। कुल बिक्री में से टोयोटा ने भारतीय बाजार में 25,752 कार बेचीं, जबकि 1,722 का निर्यात किया गया है।
पहले 6 महीनों में ऐसी रही बिक्री
टोयोटा ने इस साल के पहले 6 महीनों के बिक्री आंकड़ों का भी खुलासा किया है, जिसके अनुसार उसने जनवरी से जून के बीच 1.5 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। यह पिछले साल इसी अवधि में बिकीं 1.02 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 47 फीसदी ज्यादा है। मई के बिक्री आंकड़ें देखें तो टोयोटा ने इस दौरान कुल 25,273 गाड़ियां बेचीं, जिसमें से घरेलू बाजार में 20,494 बिकीं और 1,314 का निर्यात किया गया।
टोयोटा भारत में बेचती है ये गाड़ियां
टोयोटा ने बताया है कि इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की बढ़ती मांग के साथ डीलरशिप और वर्कशॉप में ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभव देने की बदौलत सबसे अच्छी मासिक बिक्री हासिल हुई है। इसके अलावा मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित क्रॉसओवर तैसर को मिली अच्छी प्रतिक्रिया ने भी बिक्री में योगदान दिया है। बता दें, टाेयोटा भारत में ग्लैंजा, इनोवा हाईक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, लीजेंडर, कैमरी, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, वेलफायर, तैसर और हिलक्स जैसे मॉडल्स की बिक्री करती है।