टॉर्क क्रैटोस R इलेक्ट्रिक बाइक को इको+ मोड के साथ किया अपडेट, अब इतनी मिलेगी रेंज
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता टॉर्क मोटर्स ने अपनी क्रैटोस R बाइक को एक नए इको+ राइड मोड के साथ अपडेट किया है। इससे इलेक्ट्रिक दोपहिया वहन की रेंज में इजाफा हुआ है।
कंपनी का दावा है कि अब यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर मौजूदा 150 किलोमीटर से ज्यादा 180 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी।
टॉर्क क्रैटोस R में इको+ के अलावा, इको, सिटी और स्पोर्ट मोड भी मिलते हैं।
टॉप स्पीड
इको+ मोड में 35 किमी/घंटा रह जाएगी टॉप स्पीड
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने इको+ मोड को विशेष रूप से शहरी क्षेत्र के ग्राहकों के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जहां भीड़-भाड़ और भारी ट्रैफिक बाइक की रेंज पर असर डालते हैं।
इन स्थितियों में अधिकतम रेंज निकालने के लिए यह राइडिंग मोड बाइक की टॉप स्पीड को 35 किमी/घंटा तक सीमित करता है।
जरूरत पड़ने पर सवार हाई-परफॉर्मेंस मोड पर स्विच कर सकते हैं, जिससे यह तेज रफ्तार में दौड़ सकेगी।
विकल्प
मौजूदा ग्राहकों को भी मिलेगा नए मोड का विकल्प
सभी नई क्रेटोस R बाइक इको+ मोड से लैस होंगी, जबकि मौजूदा ग्राहकों को भी यह विकल्प मिलेगा। 4 ड्राइव मोड के साथ, इसमें पार्क करने में सहायता के लिए एक रिवर्स मोड भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस बाइक में 4.0kWh ली-आयन बैटरी पैक और 9kW एक्सियल फ्लक्स मोटर दी गई है।
दोपहिया वाहन में जियोफेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल, मोटरवॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, वेकेशन मोड, ट्रैक मोड एनालिसिस के साथ स्मार्ट चार्ज एनालिसिस की सुविधा मिलती है।