टॉर्क क्रेटोस R इलेक्ट्रिक बाइक हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम
टॉर्क मोटर्स ने अपनी क्रेटोस R इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इस E-बाइक पर 19,000 रुपये से ज्यादा की वृद्धि के बाद नई कीमत 1.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, सब्सिडी सहित) हो गई है। स्टार्टअप ने इस बाइक को 2022 की शुरुआत में 2 वेरिएंट- स्टैंडर्ड और R में लॉन्च किया था। बता दें, सरकार के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी 40 से घटाकर 15 फीसदी करने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।
टॉर्क क्रेटोस R बाइक देती है 120 किलोमीटर की रेंज
टॉर्क क्रेटोस R में 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो ईको मोड पर 120 किलोमीटर, सिटी मोड पर 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड पर 70 किलोमीटर की रेंज देती है। इसे सामान्य चार्जर से फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे और फास्ट चार्जर से 80 फीसदी तक चार्ज होने में एक घंटा लगता है। इलेक्ट्रिक बाइक 3.5 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है।