दिसंबर में लॉन्च होने वाली हैं ये बाइक और स्कूटर, जानिए इनके फीचर्स
दिसंबर भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का ऐसा महीना होता है जिसमें बहुत ही कम वाहनों को लॉन्च किया जाता है क्योंकि ज्यादातर लॉन्च अगले साल की शुरुआत में स्थानांतरित कर दिए जाते हैं। हालांकि, इस साल ऐसा होने की उम्मीद नहीं है क्योकि भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कुछ ऑटोमेकर्स इस महीने अपने जबरदस्त दो पहिया वाहनों को लॉन्च कर सकते हैं। आइये, इनके नाम और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
बाउंस इलेक्ट्रिक स्कूटर
बेंगलुरू स्थित स्कूटर रेंटल स्टार्ट-अप कंपनी बाउंस इसी महीने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत है कि इसमें बदले जा सकने वाले बैटरी पैक दिए जाएंगे, जिसके सपोर्ट के लिए कंपनी एक बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क का निर्माण भी करेगी। आपको बता दें कि 2 दिसंबर, 2021 को बाउंस अपने इन्फिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे लगभग 92,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जायेगा।
हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S
मोटरसाइकिल निर्माता हार्ले डेविडसन इंडिया अपनी नई स्पोर्टस्टर S बाइक को दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च करने वाली है। इसमें 4.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल, एक ब्लूटूथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। स्पोर्टस्टर S में 1250cc का लिक्विड-कूल्ड, 60-डिग्री V ट्विन इंजन मौजूद है, जो 120hp की पावर और 128Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 15 लाख से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।
येज्दी रोडकिंग एडवेंचर
येज्दी जल्द ही अपनी एक एडवेंचर टूरिंग बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक को येज्दी रोडकिंग एडवेंचर के नाम से लॉन्च किया जायेगा और इसका लुक काफी हद तक हिमालयन से मिलता-जुलता है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने 334cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 30hp की पावर और 32.74Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
नई जनरेशन की KTM RC 390
ऑटोमेकर KTM भारतीय बाजार में नई जनरेशन की RC 390 बाइक को दिसंबर के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसमें 373cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 43.5hp की पावर और 37Nm का टॉर्क जनरेट करता है। RC 390 को बोल्ट-ऑन सबफ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, विंडस्क्रीन और एरोहेड मिरर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 2.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।