TVS जुपिटर से लेकर होंडा एक्टिवा तक, 1 लाख रुपये तक खरीद सकते हैं ये स्कूटर्स
क्या है खबर?
भारतीय दोपहिया बाजार में स्कूटर काफी लोकप्रिय हैं। गियर ना होने के कारण इन्हें चलाना आसान होता है और पिछले एक दशक में इनकी बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है।
वर्तमान में कई कंपनियां आधुनिक तकनीक और जबरदस्त फीचर्स के साथ अपना स्कूटर पेश कर रही हैं।
अगर आप भी कोई नया स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए 1 लाख रुपये में उपलब्ध 5 बेहतरीन स्कूटरों की जानकारी लाए हैं।
#1
TVS जुपिटर 125: कीमत 85,319 रुपये से शुरू
TVS जुपिटर 125 वेरिएंट देश में उपलब्ध एक बेहतरीन स्कूटर है। इसे ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं।
इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग उपलब्ध है।
जुपिटर 125 में 124.8cc, 3-वाल्व इंजन मिलता है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी नई सुविधाएं भी दी गई हैं।
#2
TVS N-टॉर्क 125: कीमत 87,000 रुपये से शुरू
TVS मोटर का N-टॉर्क 125 स्कूटर की एक किफायती स्कूटर है। यह स्पाइडर मैन और थॉर जैसे स्पेशल एडिशन में भी आता है।
बता दें कि इसे ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक फ्लैट फुटबोर्ड, हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, और एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट सीट दी गई है।
इसमें 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7,000rpm पर अधिकतम 10hp की पावर और 5,500rpm पर 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#3
सुजुकी एक्सेस 125: कीमत 81,700 रुपये से शुरू
सुजुकी एक्सेस 125 में आगे वाले पहिये पर डिस्क और पीछे वाले पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। स्कूटर में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल, ट्यूबलेस एलॉय व्हील, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें 124cc का फोर-स्ट्रॉक इंजन लगा है, जो 6,750rpm पर 8.7bhp की पावर और 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क देता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो सुजुकी एक्सेस लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
#4
यामाहा फसीनो Fi: कीमत 78,600 रुपये से शुरू
यामाहा ने पिछले साल जुलाई में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की सुविधा वाला अपना फसीनो 125 Fi स्कूटर लॉन्च किया था। फसीनो यामाहा का पहला इलेक्ट्रिक पावर-असिस्ट स्कूटर है, जिसे स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम (SMG) टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है।
इसमें 125cc का इंजन है, जो 8bhp पावर और 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट मिलता है।
#5
होंडा एक्टिवा: कीमत 75,499 रुपये से शुरू
होंडा एक्टिवा को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है।
इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक LED हेडलाइट, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,500rpm पर 8.18hp की पावर और 5,00rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।