TVS जुपिटर ZX ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ हुआ लॉन्च, इन स्कूटरों से करेगा मुकाबला
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने देश में नया TVS जुपिटर ZX स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे केवल ड्रम ब्रेक वेरिएंट में उतारा है।
इसमें स्मार्टएक्सनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, कॉल और SMS अलर्ट की सुविधा से लैस है। इसके साथ ही यह सबसे किफायती TVS स्कूटर बन गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है।
आइये जानते हैं नया जुपिटर ZX भारतीय बाजार में उपलब्ध किन स्कूटरों से मुकाबला करेगा।
फीचर्स
TVS जुपिटर ZX में दिए गए हैं ये फीचर्स
TVS जुपिटर के नए ZX वेरिएंट का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसमें 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.7bhp की पावर और 8.8Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस वेरिएंट में ब्रेकिंग के लिए दोनों छोर पर 130mm ड्रम ब्रेक के साथ 12-इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
कंपनी ने इस स्कूटर को 84,468 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है।
#1
होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट: कीमत 78,920 रुपये से शुरू
होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है।
इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक LED हेडलाइट, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 110cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,500rpm पर 6.7hp की पावर और 5,00rpm पर 8.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#2
सुजुकी एक्सेस 125: कीमत 85,300 रुपये से शुरू
इसी महीने सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपने एक्सेस 125 स्कूटर को ड्यूल-टोन रंग विकल्प में लॉन्च किया है। इसके राइड कनेक्ट एडिशन में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल कंसोल दिया गया है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS और व्हाट्सएप अलर्ट की सुविधा देगा।
इसमें 125cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.58bhp की पावर और 10Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
#3
हीरो जूम: कीमत 68,599 रुपये से शुरू
TVS जुपिटर ZX इसी साल लॉन्च हुए हीरो जूम स्कूटर से भी मुकाबला करेगा है। स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, एक USB चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है। यह स्कूटर 5.2 लीटर ईंधन स्टोर कर सकता है।
जूम स्कूटर में 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसे स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 8.1hp की पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
#4
होंडा डियो H-स्मार्ट: कीमत 83,400 रुपये से शुरू
होंडा ने इसी साल अपने डियो स्कूटर को भी H-स्मार्ट तकनीक के साथ अपडेट किया है। यह स्कूटर भी TVS जुपिटर ZX से मुकाबला करेगा। इसमें LED हेडलाइट, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके स्मार्ट वेरिएंट के H-स्मार्ट सिस्टम में स्मार्ट फाइंड, कीलेस स्टार्ट और सेफ्टी फंक्शन जैसी सुविधाएं हैं। इसमें OBD2-अनुरूप 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.19bhp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है।