
होंडा डियो 125 स्मार्ट की-सिस्टम के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 83,400 रुपये
क्या है खबर?
होंडा ने भारतीय बाजार में डियो 125 स्कूटर को H-स्मार्ट सिस्टम के साथ लॉन्च कर दिया है।
इसे 2 वेरिएंट- स्टैंडर्ड और स्मार्ट में पेश किया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 83,400 रुपये और 91,300 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
नए स्कूटर में 7 रंगों का विकल्प मिलेगा और इसकी स्टाइलिंग 110cc होंडा डियो के समान है।
इसे एप्रन-माउंटेड हेडलाइट और फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, स्प्लिट-स्टाइल पिलियन ग्रैब्राइल और डुअल आउटलेट एग्जॉस्ट के साथ बोल्ड लुक दिया है।
फीचर्स
डियो 125 में दिए गए हैं ये फीचर्स
होंडा डियो 125 LED हेडलाइट, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं इसके स्मार्ट वेरिएंट के H-स्मार्ट सिस्टम में स्मार्ट फाइंड, कीलेस स्टार्ट और सेफ्टी फंक्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
इसमें OBD2-अनुरूप 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.19bhp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
साथ ही इंजन में होंडा का eSP, ऑटोमैटिक चोक सिस्टम और आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी मिलता है।