नई टोयोटा वेलफायर MPV भारत में लॉन्च, कीमत 1.20 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा ने भारत में अगली जनरेशन की वेलफायर MPV को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
नई वेलफायर को सितंबर में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कंपनी ने उससे पहले ही इसे बाजार में उतार दिया है।
कई डीलर्स ने जून में ही अनौपचारिक रूप से नई टोयोटा वेलफायर की बुकिंग भी शुरू कर दी थी। नई गाड़ी का लुक इसके पुराने मॉडल के समान ही है।
एक्सटीरियर
ऐसा है नई वेलफायर का बाहरी डिजाइन
नई वेलफायर में टोयोटा का लोगो बड़ी 6-स्लैट ग्रिल के सेंटर पर स्थित किया गया है, जो स्प्लिट हेडलैंप से घिरा हुआ है।
हेडलैंप के निचले हिस्से में LED डेटाइम रनिंग लैंप मिलते हैं, जबकि U-आकार की क्रोम पट्टी दोनों हेडलैंप को जोड़ने वाले बंपर तक दी गई है।
इसके अलावा, इस लेटेस्ट कार में ग्लासहाउस अब एक सिंगल यूनिट के रूप में दिया है, जिसमें क्रोम आउटलाइन के साथ किंक और ब्लैक-आउट पिलर्स और V-आकार के टेललैंप मिलते हैं।
इंटीरियर
इन फीचर्स से लैस है नई वेलफायर का केबिन
टोयोटा की नई MPV में पुराने मॉडल की तुलना में कम बटन वाला डैशबोर्ड मिलता है क्योंकि अधिकांश फंक्शन अब बड़े 14-इंच टचस्क्रीन में इंटीग्रेटेड हैं।
इसके अलावा एक बड़ा ओवरहेड कंसोल, कई AC वेंट और नए डिजाइन के पुल-डाउन सन शेड्स मिलते हैं। हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ दूसरी पंक्ति के लिए 2 कैप्टन सीट्स दी गई हैं।
भारत-स्पेक वेलफायर को केवल एक्जीक्यूटिव लाउंज पैकेज के साथ पेश किया गया है।
पावरट्रेन
कैसा है इस गाड़ी का पावरट्रेन ?
नई वेलफायर को कंपनी के मॉड्यूलर TNGA-K प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और यह पुराने मॉडल की तुलना में हल्की है।
इसमें 250hp की पावर देने वाला 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
लेटेस्ट कार की लंबाई 4,995mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1,950mm और व्हीलबेस 3,000mm है। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में लंबाई और ऊंचाई क्रमशः 60mm और 50mm बढ़ गई है।