ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लेकर चार्जिंग पाइंट तक, कई शानदार फीचर्स से लैस हैं ये हाईटेक स्कूटर्स
क्या है खबर?
आजकल हाईटेक चीजों का चलन अधिक है। लोग अपनी हर चीज को हाईटेक बनाने की कोशिश करते हैं।
लोग सिर्फ कार ही नहीं बल्कि स्कूटर्स भी हाईटेक लेना चाहते हैं।
इसको देखते हुए विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से एक अच्छे हाईटेक स्कूटर्स बाजार में उतार रही हैं।
अब देश में लॉन्च होने वाले हाईटेक स्कूटर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लेकर चार्जिंग पाइंट्स तक कई सुविधाएं दी जाती हैं।
आइए, कुछ बेहतरीन हाईटेक स्कूटर्स के बारे में जानें।
#1
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट (Suzuki Burgman Street)
देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी का बर्गमैन स्ट्रीट हाईटेक स्कूटर्स में से एक है।
यह ब्लूटूथ के साथ-साथ ग्लोव बॉक्स, मोबाइल फोन चार्जर और इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट और किल स्विच आदि फीचर्स से लैस है।
इसमें एल्युमिनियम 124cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6750rpm पर 8.7bhp की अधिकतम पॉवर और 5500rpm पर 10nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 84,600 रुपये है।
#2
Suzuki Access 125 (सुजुकी एक्सेस 125)
सुजुकी एक्सेस 125 की गिनती भी हाईटेक स्कूटर्स में होती है।
इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 77,700 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,600 रुपये है।
यह ब्लूटूथ इनेबल डिटिजल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है। साथ ही इसके सभी वेरिएंट्स में LED लैंप्स दिए गए हैं।
इसमें 125cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 6750rpm पर 8.6bhp की पॉवर और 5500rpm पर 10 nm का टॉर्क देता है।
#3
TVS NTorq 125
सुजुकी के अलावा TVS का स्कूटर भी हाईटेक स्कूटर्स की लिस्ट में आता है।
ब्लूटूथ इनेबल्ड ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस TVS NTorq 125 के ड्रम वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 67,885 रुपये, डिस्क वेरिएंट की कीमत 71,885 रुपये और रेस एडिशन की कीमत 74,365 रुपये है।
इसमें चार्जिंग सॉकेट और इंजन किल स्विच जैसे कई फीचर्स भी दिए गए हैं। इसका इंजन 124.8cc का है, जो 9bhp की पॉवर और 10.5nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
#4
एथर 450X (Ather 450X)
इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X भी हाईटेक स्कूटर्स में से एक है।
यह तीन राइड मोड्स इको, राइड और स्पोर्ट में आता है। यह सिंगल चार्ज पर ईको मोड में 75 किलोमीटर दूरी तय कर सकता है।
इसमें सात इंच की डिस्प्ले वाला ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है।
450X में 3.3 किलोवॉट की मोटर है, जो 26nm का टॉर्क देती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपये है।
ये सभी हाईटेक स्कूटर्स अच्छे ऑप्शन्स हैं।