एक लाख रुपये से कम में बाइक खरीदनी है तो ये हैं शानदार विकल्प
भारतीय बाजार में परफॉरमेंस बाइक्स की बिक्री सबसे अधिक होती है। एक तरफ पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है। लोग इससे बचने के लिए माइलेज वाली बाइक खरीद रहे हैं। आज हम आपके लिए एक लाख से कम कीमत वाली ऐसी पांच बाइक्स के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जो अपनी शानदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स की वजह से खूब डिमांड में चल रही हैं। आइये, इनके बारे में जानते हैं।
बजाज पल्सर 150: कीमत 99,418 रुपये से शुरू
बजाज ऑटो की पल्सर 150 अपनी सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय बाइक है। जिसे कंपनी ने समय-समय पर अपडेट किया है। यह बाइक सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ उपलब्ध है, जिससे राइडर की सुरक्षा बढ़ जाती है। इंजन की बात करें तो इसमें 149cc का इंजन दिया गया है जो 15hp की पावर और 12nm का टार्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 65 किलोमीटर का माइलेज देती है।
हीरो ग्लैमर: कीमत 78,900 रुपये से शुरू
हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ महीनों पहले ही अपनी ग्लैमर X-टेक को लॉन्च किया था और तब से इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें USB चार्जर, LED हेडलाइट्स और ब्लूटूथ सप्पोर्ट के साथ डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है। बाइक में 124.7cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 10.7hp का पावर और का 10.4nm का टार्क जनरेट करता है। सुरक्षा के लिए बाइक में आगे डिस्क ब्रेक और पीछे की पहिये पर ड्रम ब्रेक दिया गया है।
TVS रेडर 125: कीमत 77,500 रुपये से शुरू
भारत में अपनी बाइक्स के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए TVS मोटर्स ने कुछ महीनें पहले नई TVS रेडर 125 को लॉन्च किया था और ग्रहको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बाइक को स्पोर्टी डिजाइन में बनाया गया है और इसमें LED टेललैंप्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पीछे की सीट के नीचे स्टोरेज स्पेस सहित कई सुविधाएं दी गई हैं। इसमें 124.8cc का एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध है जो 11.4hp की पावर और 11.2Nm का टार्क जनरेट करता है।
होंडा SP 125: कीमत 72,900 रुपये से शुरू
होंडा SP 125 को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था और इसे CB शाइन के आधार पर बनाया गया है। इसमें ग्राफ़िक्स, एंगुलर फ्यूल टैंक, ग्रैब रेल और एक एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में BS6 अनुपालित 124cc का इंजन दिया गया है जो 10.7bhp का पॉवर और 10.9nm का टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक यूनिट दिया गया है।
बजाज प्लेटिना 100 ES: कीमत 53,000 से शुरू
बजाज की प्लेटिना भारत में उपलब्ध सबसे किफायती बाइक्स में से एक है। इसमें ढलान वाली फ्यूल टैंक, हलोजन लाइट LED DRLs और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.77hp का पावर और 8.3nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।