सुपरफास्ट चार्जिंग तकनीक वाली पांच इलेक्ट्रिक गाड़ियां, एक घंटे चार्ज करने पर देती है लंबी रेंज
दुनियाभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियां धूम मचा रही हैं। लोग अब तेल से चलने वाली गाड़ियों के बदले इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। जैसे-जैसे बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की संख्या बढ़ रही है, वैसे ही इनके लिये बाजार में चार्जिंग की सुविधाएं भी विकसित हो रही हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही पांच गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जो मात्र एक घंटे चार्ज होने के बाद लंबी रेंज प्रदान करती हैं।
पोर्शे टायसन: कीमत 1.5 करोड़ रुपये
पोर्शे ने सितंबर 2019 को अपनी टायसन इलेक्ट्रिक SUV को उतारा था। यह एक पांच दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जिसमें 7-सीटर केबिन मिलता है। बता दें कि एक घंटे DC फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 1,046 किलोमीटर की रेंज देती है और मात्र 31 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं, घर पर साधारण AC चार्जर से एक घंटे चार्ज करने पर यह 54 किलोमीटर चलने में सक्षम है।
किआ EV6: कीमत 60 लाख रुपये
अन्य कार निर्माताओं की तरह किआ इंडिया भी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर EV6 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह दुनिया की दूसरी सबसे तेज चार्ज होने वाली गाड़ी है। यह 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट में आती है। AC चार्जर से एक घंटे चार्ज करने के बाद यह 51 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, एक घंटे DC फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 1,046 किलोमीटर चलती है।
मर्सिडीज-बेंज EQS: कीमत 2 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-बेंज EQS कार दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प के साथ आती है। पहला इसमें 78kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि दूसरा 90kWh बैटरी पैक मिलता है। AC चार्जर से एक घंटे चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार 53 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, एक घंटे DC चार्जर से चार्ज करने पर 788 किलोमीटर चलती है। यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में इसने परफेक्ट पांच की रेटिंग हासिल की है।
टेस्ला मॉडल Y: कीमत 70 लाख रुपये
टेस्ला मॉडल Y में काले रंग का मिरर रूफ, आकर्षक हुड, DRL के साथ एंगुलर LED हेडलाइट्स और फॉग लैंप के साथ-साथ बम्पर पर एयर वेंट्स दिए गए हैं। लॉन्ग रेंज ट्रिम में यह 4.8 सेकंड में 0 से 96 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है AC चार्जर से एक घंटे चार्ज करने के बाद यह 54 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, एक घंटे DC चार्जर से चार्ज करने पर 595 किलोमीटर चलती है।
हुंडई आयोनिक-5: कीमत 45 लाख रुपये
फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली हुंडई आयोनिक-5 EV में एक नये डैशबोर्ड के साथ एक ग्रे इंटीरियर है, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। AC चार्जर से एक घंटे चार्ज करने के बाद यह 59 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, एक घंटे DC फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 933 किलोमीटर चलती है। हुंडई भारतीय बाजार में इस दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी को अक्टूबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।