बजाज CT100 से लेकर पल्सर 150 तक, ये हैं बजाज की सबसे सस्ती बाइक्स
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज की बाइक्स को देश में काफी पसंद किया जाता है। इसका कारण उनमें दिए गए दमदार इंजन और उनकी बेहतरीन माइलेज है। इसके अलावा कंपनी की किफायती दाम में भी कई बाइक्स भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। बजाज की बाइक्स उन लोगों के लिए काफी लाभदायक हैं, जो कम दाम में अच्छी बाइक खरीदना चाहते हैं। इस कारण हमने आज यहां बजाज की पांच सबसे सस्ती बाइक्स के बारे में बताया है।
बजाज CT100 (Bajaj CT100)
बजाज CT100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। कम कीमत में कंपनी इसमें शानदार फीचर्स देती है। इसमें 115cc का चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 8.6bhp की पावर और 5,000rpm पर 9.81nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इंजन चार स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक, यह 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 48,410 रुपये (एक्स शोरूम) है।
बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)
कंपनी की सबसे सस्ती बाइक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्लेटिना 100 है। कंपनी ने इसे भी किफायती दाम में उतारा है। यह देश में 52,786 रुपये (एक्स शोरुम) शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। इसमें बजाज ने BS6 मानकों को पूरा करने वाला 102cc का इंजन दिया है। यह इंजन 7.9bhp के साथ-साथ 8.34Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 76 किलोमीटर प्रति लीटर है।
बजाज प्लेटिना 110 H-गियर (Bajaj Platina 110 H-Gear)
CT100 और प्लेटिना 100 के बाद बजाज की सबसे सस्ती बाइक प्लेटिना 110 H-गियर है। इसमें BS6 कंप्लायंट 115cc का चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 8.6bhp की पावर और 5,000rpm पर 9.81nm का अधिकतम टॉर्क देता है। जानकारी के अनुसार कई फीचर्स वाली यह बाइक 70.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 63,956 रुपये है।
बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125)
बजाज की सबसे सस्ती बाइक्स में अगला नाम कंपनी की पल्सर 125 का है। यह भारतीय बाजार में 72,821 रुपये (एक्स शोरुम) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। पल्सर रेंज की इस बाइक में कंपनी ने BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124.4cc का इंजन दिया है, जो 11.64bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 10.8Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। कंपनी के मुताबिक यह बाइक 52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar 150)
देश में मिलने वाली बजाज की सस्ती बाइक्स की लिस्ट में पल्सर 150 भी शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 94,246 रुपये (एक्स शोरुम) है। इस बाइक में BS6 कंप्लायंट 149.5cc का इंजन दिया गया है, जो 13.79bhp के साथ-साथ 13.4Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह भी पल्सर 125 की तरह 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कंपनी की ये सभी बाइक्स कम दाम में अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं।