नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल बाइक भारत में दी दस्तक, जानिए इसके टॉप फीचर्स
ब्रिटिश प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में अपनी ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल बाइक को दो नए वेरिएंट्स R और RS में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक स्ट्रीट ट्रिपल 1200 पर आधारित है, जो देश में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्ट्रीट ट्रिपल R की कीमत 10.17 लाख रुपये है, जबकि स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमत 11.81 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) रखी गई है। आइये इस बाइक के टॉप फीचर्स के बारे में जानते हैं।
बाइक्स में मिलते हैं 17-इंच के अलॉय-व्हील्स
लेटेस्ट बाइक 2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 R और RS में मस्कुलर 15-लीटर का फ्यूल टैंक, नए डिजाइन के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ट्विन-पॉड LED हेडलाइट, हैंडलबार, बार-एंड मिरर, एक वैकल्पिक रियर सीट काउल के साथ स्प्लिट-टाइप सीटें दी गई हैं। इनमें अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लीक LED टेललैंप भी मिलता है। दोनों बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स मिलते हैं।
215 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल
2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 R और RS में समान 765cc का 12-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। R वेरिएंट में यह इंजन 118.4hp की पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, वहीं RS वेरिएंट में यह इंजन 128.2hp की पावर और 80Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ बाइक करीब 215 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है।
राइडर की सुरक्षा के लिए मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और 2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इसमें कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टन (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ शोआ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ 5 लेवल तक एडजस्ट करने योग्य मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 में मिलते हैं 5 राइडिंग मोड्स
राइडिंग को बेहतर बनाने के लिए दोपहिया वाहन ट्रॉयम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 में 5 राइडिंग मोड्स- रेन, रोड, स्पोर्ट, ट्रैक और राइडर दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में क्रूज कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और लिंक्ड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही ट्रिपल 765 RS में 3 रंगों- सिल्वर आइस, कॉस्मिक येलो और कार्निवाल रेड के विकल्प मिलते हैं। वहीं 765 को भी सिल्वर आइस और क्रिस्टल वाइट रंग के विकल्प में उतारा गया है।