भारत में 25 लाख रुपये तक खरीद सकते हैं ये इलेक्ट्रिक कारें
देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने के कारण भारत में लोग इलेक्ट्रिक कारों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यही कारण है कि इनकी बिक्री भी बढ़ने लगी है। इस समय भारत में कई इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं। हर छोटी और बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश कर रही हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए लाये है बढ़िया विकल्प।
टाटा टिगोर EV: कीमत 12 लाख से शुरू
टाटा टिगोर EV में स्लोपिंग छत, फ्लैट बोनट, नीले रंग की स्लेट द्वारा डिजाइन किया गया चमकदार काला पैनल, वाइड वेंट के साथ आकर्षक बम्पर और प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं। टाटा टिगोर EV में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 26kWh लिथियम-आयन बैटरी उपलब्ध है। यह कार 5.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और एक बार चार्ज करने पर लगभग 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसकी कीमत कीमत 12 लाख रुपये से शुरू है।
टाटा नेक्सन EV: कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू
टाटा नेक्सन EV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। नेक्सन EV में दी गई 30.2kWh की बैटरी 127bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 245Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। नेक्सन सिर्फ 9.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर/घंटा तक है। इसकी बैटरी को 20-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में एक घंटे का समय लगता है। इसकी रेंज 312 किलोमीटर है।
MG ZS EV: कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू
मोटर्स ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को लॉन्च किया था। इस कार को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें 44.5kWh की बैटरी दी गई है, जो 142bhp की पावर के साथ-साथ 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 419 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में छह से आठ घंटे का समय लगता है।
हुंडई कोना (Hyundai Kona): कीमत 23.75 लाख रुपये से शुरू
इस लिस्ट में आखिरी नाम कई शानदार फीचर्स से लैस हुंडई कोना का है। कंपनी ने इस कार को बेहद आकर्षक लुक के साथ बनाया है। इसमें दिया गया 39.2kWh का बैटरी पैक 134bhp की पावर के साथ-साथ 395Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसे 7.2kW के AC चार्जर से फुल चार्ज करने में छह घंटे का समय लगता है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 452 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।