होंडा SP 125 समेत ये बाइक्स देती हैं इस रेंज की बजाज पल्सर को कड़ी टक्कर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज की पल्सर रेंज की बाइक्स को देश में काफी पसंद किया जाता है।
125cc सेगमेंट में बजाज पल्सर 125 काफी लोकप्रिय बाइक है। हालांकि, जो लोग बजाज पल्सर 125 खरीदने की इच्छा नहीं रखते हैं, वे इसकी टक्कर की अन्य बाइक्स खरीद सकते हैं।
भारतीय बाजार में इसके टक्कर की अन्य कई बाइक्स में होंडा SP 125, होंडा शाइन और होंडा ग्लैमर आदि शामिल हैं।
आइए, इनके बारे में विस्तार से जानें।
बजाज पल्सर
इन फीचर्स से लैस है बजाज पल्सर
125cc सगमेंट की धांसू बाइक बजाज पल्सर में 124.4cc का इंजन दिया गया है। यह 8,500rpm पर 11.64bhp की पावर के साथ-साथ 6,500rpm पर 10.8Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह पांच स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
यह बाइक 51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसका वजन 140 किलोग्राम है।
इसकी शुरुआती कीमत 72,819 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 81,288 रुपये है।
अब आप नीचे बताई गई बाइक्स से इसकी तुलना कर सकते हैं।
#1
होंडा SP 125 (Honda SP 125)
बजाज पल्सर 125 को कड़ी टक्कर देने वाली बाइक्स की लिस्ट में पहला नाम होंडा की SP 125 का है।
इसमें दिया गया 125cc का इंजन 11bhp की अधिकतम पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही पांच स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
जानकारी के मुताबिक यह 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका वजन 117 किलोग्राम है।
वहीं, इसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 76,215 रुपये (एक्स शोरुम) है।
#2
हीरो ग्लैमर (Hero Glamour)
हीरो ग्लैमर भी बजाज पल्सर 125 को कडी टक्कर देती है। इस बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124.7cc का इंजन दिया गया है, जो 11bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। बता दें कि इसका वजन 122 किलोग्राम है।
इसके बेस मॉडल की कीमत 72,807 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 77,897 रुपये है।
#3
होंडा शाइन (Honda Shine)
इस लिस्ट में होंडा की एक और बाइक शाइन का नाम भी है। यह भी बजाज पल्सर 125 को कड़ी टक्कर देती है।
इसका 124cc इंजन 11bhp की अधिकतम पावर और 11Nm का अधकितम टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही पांच स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
वहीं, यह बाइक भी 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका वजन 114 किलोग्राम है।
इसकी कीमत 70,478-75,274 रुपये (एक्स शोरुम) के बीच में है।
#4
होंडा सुपर स्पलेंडर (Hero Super Splendor)
भारतीय बाजार में हीरो की लोकप्रिय बाइक सुपर स्पलेंडर भी बजाज पल्सर 125 को कड़ी टक्कर देती है।
इसका 124.7cc का इंजन 10.8bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 10.6Nm का अधकितम टॉर्क देता है। इस बाइक का वजन 123 किलोग्राम है।
साथ ही हीरो सुपर स्पलेंडर 56-75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
बता दें कि यह भारत में 69,900 रुपये से लेकर 73,400 रुपये के बीच में उपलब्ध है।