इस दिवाली खरीदना चाहते हैं नई गाड़ी? इन मॉडलों पर है सबसे कम वेटिंग पीरियड
भारतीय बाजार में SUVs की जबरदस्त मांग और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी के कारण गाड़ियों का वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ रहा है। कुछ चुनिंदा गाड़ियों पर एक से दो साल तक का वेटिंग पीरियड है। अगर आप भी इस दिवाली कोई नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए आपको ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़े तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा गाड़ियों के विकल्प लेकर आए हैं, जिनका वेटिंग पीरियड सबसे कम है।
निसान मैग्नाइट
निसान की बेस्ट सेलिंग कार निसान मैग्नाइट पर वर्तमान में 10 से 15 दिनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसमें मस्कुलर बोनट, लाल रंग की हाइलाइट के साथ क्रोम से घिरी बड़ी ग्रिल, L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, LED फॉग लैंप और एक स्किड प्लेट दिया गया है। इस कार के बेस मॉडल की कीमत 5.97 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 10.79 लाख रुपये है।
टाटा पंच
टाटा की कॉम्पैक्ट SUV टाटा पंच पर 30 से 45 दिनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है। पंच में BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है, जो 6,000rpm पर 85hp की पावर और 3,300rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसकी कीमत 5.93 लाख रूपये से शुरु है।
रेनो किगर
रेनो किगर कॉम्पैक्ट SUV पर 15 से 30 दिनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसके रेड कलर मॉडल पर सबसे ज्यादा 3-4 महीने का वेटिंग पीरियड है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इस का के लाइनअप को कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए थे। इनमें एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जिंग तकनीक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया था। इसकी कीमत 5.99 लाख रूपये से शुरु है।
टाटा नेक्सन
टाटा की नेक्सन SUV पर दो महीनें का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यह SUV दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है। इस कार का व्हीलबेस 2498mm है और इसमें व्हील कवर्स भी लगे हुए हैं। यह रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर, डिफॉगर और पावर विंडोज के साथ आती है। इसकी कीमत 7.60 लाख रूपये से शुरु है।
हुंडई अल्काजार
हुंडई अल्काजार पर इस महीने 20 दिन के लेकर 45 दिन तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसमें कैस्केडिंग ग्रिल, ऑल राउंड क्लैडिंग, रैप-अराउंड टेललैंप्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स जैसे शानदार फीचर्स के साथ लंबी, चौड़ी और पहले से अधिक प्रीमियम दिखती है। इसके केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक पैनोरमिक सनरूफ और वेन्टीलेटेड सीटें जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसकी कीमत 15.89 लाख रूपये से शुरु है।