पिछले महीने मारुति सुजुकी ब्रेजा रही ग्राहकों की पसंदीदा SUV, जानिए टॉप-5 में और कौन शामिल
बीते कुछ सालों से कॉम्पैक्ट, सब-कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUV भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धमाल मचा रही हैं। इसी वजह से वाहन निर्माता SUVs सेगमेंट की ओर सबसे अधिक जोर दे रहे हैं। इस सेगमेंट में सबसे अधिक मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की गाड़ियों की मांग है। आज हम आपके लिए जुलाई, 2023 में बिकने वाली टॉप-5 SUVs की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हे ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था। आइये इनके बारे में जानते हैं।
मारुति सुजुकी ब्रेजा: कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी की गाड़ियां भारत में खूब पसंद की जाती हैं। पिछले महीने SUV सेगमेंट में कंपनी की ब्रेजा कार को सबसे अधिक पसंद किया गया। इस कॉम्पैक्ट साइज SUV ने हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली और जून, 2023 महीने की बेस्टसेलिंग रही SUV हुंडई क्रेटा को मात दे दी। पिछले महीने मारुति ब्रेजा की 16,543 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल इसी महीने 9,709 यूनिट्स रही थी।
हुंडई क्रेटा: कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू
जून, 2023 में हुंडई क्रेटा SUV सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। हालांकि, जुलाई की बिक्री में बढ़ोतरी होने के बावजूद यह कार पहले स्थान की बजाय दूसरे स्थान पर रही है। इस कॉम्पैक्ट साइज SUV की पिछले महीने 14,062 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल जुलाई में 12,625 यूनिट्स की रही थी। इस समय हुंडई अपनी क्रेटा SUV के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू
इसी साल देश में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को तीसरा स्थान मिला है। कंपनी ने इस गाड़ी को अप्रैल में लॉन्च किया था और मात्र 3 महीने में ही यह SUV सेगमेंट में तीसरी सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली SUV बन गई है। जुलाई, 2023 में इस गाड़ी की कुल 13,220 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बिक्री में मामले में इस गाड़ी ने टाटा मोटर्स की नेक्सन और पंच को भी पीछे कर दिया है।
टाटा नेक्सन: कीमत 8 लाख रुपये से शुरू
टाटा की टाटा नेक्सन जून महीने में SUV सेगमेंट में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। हालांकि, जुलाई में बिक्री के मामले में इस गाड़ी को चौथा स्थान मिला है। इस कॉम्पैक्ट साइज SUV की पिछले महीने 12,349 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल जुलाई में 14,214 यूनिट्स रही थी। इस तरह सालाना आधार पर नेक्सन की बिक्री में 8.60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। इस गाड़ी के भी फेसलिफ्ट मॉडल पर काम चल रहा है।
टाटा पंच: कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
SUVs की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स की सब कॉम्पैक्ट गाड़ी टाटा पंच को पांचवा स्थान मिला है। पिछले महीने कंपनी ने इस गाड़ी की 12,019 यूनिट्स की बिक्री की है। यह संख्या पिछले साल जुलाई में बेची गई 11,002 यूनिट्स की तुलना में 9.19 प्रतिशत अधिक है। बता दें, पंच में BS6 फेज-II मानकों वाला 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं।