हार्ले डेविडसन X350 भारत में जल्द देगी दस्तक, इन 5 बाइक्स से करेगी मुकाबला
हार्ले डेविडसन ने पिछले महीने अपनी X350 बाइक को पेश किया था। इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बाइक को स्पोर्टी लुक मिला है और इसमें फुल-LED लाइटिंग सेटअप भी मौजूद है। X350 बाइक 353cc के लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित होगी। भारतीय बाजार में यह रॉयल एनफील्ड, जावा मोटरसाइकिल, येज्दी और होंडा बाइक्स से मुकाबला करेगी। आइए उन 5 बाइक्स के बारे में जानते है, जिन्हे X350 टक्कर देगी।
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350: कीमत 2.01 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 में टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, टेललैंप्स और अलॉय रिम्स दिए गए हैं। इसमें डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, फ्रंट में 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। यह बाइक 349cc के फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो 20.1hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
जावा 42 बॉबर: कीमत 2.07 लाख रुपये
पिछले साल ही जावा मोटरसाइकिल ने अपनी नई 42 बॉबर क्रूजर बाइक को भारत में लॉन्च किया था। इसे टूरिंग के लिए बनाया गया है। इसमें लंबा व्हीलबेस, आगे की तरफ सेट किया गया फुटपेग और एक पुल-बैक हैंडलबार के साथ आकर्षक लुक मिला है। इसमें 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी पेराक बाइक में भी किया है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
येज्दी एडवेंचर: कीमत 2.13 लाख रुपये
येज्दी एडवेंचर को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टाइप-सी चार्जर और स्पोक व्हील दिए गए हैं। इसमें 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 29.7hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं। साथ ही इनमें डुअल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)भी है।
होंडा H'ness CB350RS: कीमत 2.15 लाख रुपये
होंडा H'ness CB350RS में सिंगल-पीस रिब्ड सीट, स्लोपिंग टैंक, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, फुल-LED लाइटिंग सेटअप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक डुअल-चैनल ABS, डिस्क ब्रेक, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ आती है। इसमें 348.36cc का फोर-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 20.7hp की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
बजाज डोमिनार 400: कीमत 2.25 लाख रुपये
बजाज डोमिनार 400 में एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सीट, बड़ा विंडशील्ड, अलॉय रिम्स, LED हेडलाइट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह बाइक 373.3cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 39.4hp की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि इस बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं।
क्या होगी हार्ले डेविडसन X350 बाइक की कीमत?
हार्ले डेविडसन X350 बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।