200cc से 500cc के बीच तलाश रहे हैं बाइक, ये हैं कुछ बेहतरीन विकल्प
अगर इन दिनों आप एक शानदार माइलेज वाली, मगर आकर्षक मोटरसाइकिल की तलाश में है तो बता दें कि 200cc से 500cc सेगमेंट की मोटरसाइकिलों को देश में हमेशा से ही पसंद किया जाता रहा है। ये मोटरसाइकिलें भारतीय ग्राहकों के बजट में भी बिल्कुल फिट बैठती हैं। रॉयल एनफील्ड से लेकर KTM और बजाज तक कई कंपनियां इस सेगमेंट में मोटरसाइकिलें बनाती है। इसलिए आज हम इस सेगमेंट में मिलने वाली टॉप-5 मोटरसइकिलों के बारे में देखेंगे।
बजाज प्लसर 250
बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक प्लसर की नई रेंज को पिछले साल पेश किया गया था। बिल्कुल नये 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन के साथ बाइक को 248.7cc का पावर दिया गया और यह दो वेरिएंट प्लसर 250 N250 और F250 में पेश हुई। स्पोर्टी लुक वाले इस बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ आया है और इसे टैबुलर फ्रेम पर बनाया गया है। इसकी कीमत 1.38 लाख रुपये रखी गई।
KTM 250
इस लिस्ट में दूसरा नाम KTM 250 का आता है। डिजाइन की बात करें तो KTM 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनी हैं और इनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। इस एडवेंचर बाइक में 248.7cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 29.5hp की पावर और 24Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
नई क्लासिक 350 में 349cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई क्लासिक 350 में खास डिजाइन देखने को मिलता है, जो इससे पहले के मॉडल्स में नहीं था। इस कारण यह ग्राहकों को काफी आकर्षित करती है। साथ ही इए ट्विन डाउनट्यूब स्पिन फ्रेम पर बनाया गया है।
मीटियोर 350
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 में गोल हैलोजन हेडलैंप के साथ-साथ टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक दिया गया है, जो इसे एक बेहतरीन लुक देता है। इसके साथ ही इस बाइक में ट्राइपर स्क्रीन के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो ब्लूटूथ और नेविगेशन को सपोर्ट करता है। इंजन की बात करें तो इसमें 349cc का फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की अधिकतम पॉवर और 4,000rpm पर 27nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
बजाज डोमिनार 400
भारतीय बाजार में बजाज डोमिनार को खूब पसंद किया जाता है और इसकी खूब मांग भी है। इसलिए पिछले साल कंपनी ने अपनी नई 2021 बजाज डोमिनार 400 को लॉन्च किया। इसे बीम-टाइप के फ्रेम पर बनाया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, लंबी विंडस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल स्टेप-अप सीट, लगेज रैक, पिलर बैकरेस्ट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। बजाज डोमिनार 400 को BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 373.2cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है।