पिछले महीने दोपहिया वाहन बिक्री में किसका रहा दबदबा? जानिए शीर्ष-5 कंपनियों के आंकड़े
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने जनवरी के बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। 2025 का पहला महीना ज्यादातर कंपनियों के लिए बढ़त लेकर आया है।
हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, TVS मोटर कंपनी, सुजुकी मोटरसाइकिल भारत और रॉयल एनफील्ड जैसी दिग्गज कंपनियों ने पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले बिक्री में वृद्धि दर्ज की है।
दूसरी तरफ बजाज को पिछले महीने बाइक-स्कूटर बिक्री में नुकसान हुआ है। आइये जानते हैं सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली शीर्ष-5 कंपनियां कौन-सी हैं।
#1
होंडा
जापानी दोपहिया वाहन कंपनी होंडा पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ पहले पायदान पर पहुंच गई है।
इस दौरान उसने 6 फीसदी की वृद्धि के साथ कुल (घरेलू और निर्यात) 4.44 लाख मोटरसाइकिल-स्कूटर बेचे हैं।
इसमें 5 फीसदी की बढ़त के साथ घरेलू बाजार में 4.02 लाख बेचे हैं, जबकि निर्यात में 14 फीसदी की बढ़त हासिल करते हुए 41,870 बाइक-स्कूटर विदेशों में भेजे गए।
होंडा ने अप्रैल, 2024 से जनवरी, 2025 के बीच कुल 49.81 लाख वाहन बेचे हैं।
#2
हीरो मोटोकॉर्प
पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प 4.42 लाख की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) के साथ होंडा से पिछड़कर दूसरे पायदान पर आ गई।
कंपनी ने घरेलू बाजार में 4.12 लाख बाइक-स्कूटर बेचे हैं, जबकि 30,495 वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 141 प्रतिशत अधिक है।
कुल दोपहिया वाहनों में 4 से अधिक मोटरसाइकिल और 42,580 स्कूटर शामिल हैं। इस दौरान विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भी 6,669 बिक्री दर्ज की है।
#3
TVS मोटर
दिग्गज कंपनी TVS मोटर पिछले महीने बिक्री में तीसरे पायदान पर रही है इस दौरान उसने कुल (घरेलू और निर्यात) 3.87 लाख दोपहिया वाहन बेचे हैं।
इसमें सालाना 10 फीसदी की बढ़त के साथ 2.93 लाख वाहन घरेलू बाजार में बेचे हैं, जबकि 93,811 वाहनों का विदेशों में निर्यात किया गया है।
मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री में सालाना क्रमश: 12 और 29 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमश: 1.74 लाख और 1.71 लाख की बिक्री दर्ज की है।
#4
बजाज
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज पिछले महीने बिक्री के मामले में चौथे पायदान पर रही है। इस दौरान उसने 6 फीसदी की बढ़त के साथ कुल (घरेलू और निर्यात) 3.28 लाख बाइक-स्कूटर बेचे हैं।
घरेलू बाजार में कंपनी को बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है।
पिछले साल में बेचे गए 1.93 लाख दोपहिया वाहनों की तुलना में पिछले महीने 1.71 लाख बिकी हैं, जबकि निर्यात 1.14 लाख से बढ़कर (37 फीसदी) 1.57 लाख हो गया है।
#5
सुजुकी मोटरसाइकिल
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने जनवरी में कुल (घरेलू और निर्यात) 1.08 लाख की बिक्री दर्ज करते हुए 5वें स्थान पर कब्जा जमाया है।
इसने जनवरी, 2024 में बेचे गए 95,762 दोपहिया वाहनों की तुलना में 14 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है।
इसकी घरेलू बिक्री 87,834 रही, जो सालाना 9 प्रतिशत को दर्शाती है, जबकि निर्यात में 38 प्रतिशत बढ़कर 21,087 पर पहुंच गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक 10.40 लाख बाइक-स्कूटर बेचे हैं।