दिसंबर में इन कंपनियों ने बेचे सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन
दिसंबर महीने में दोपहिया वाहन की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टॉप पांच कंपनियों की लिस्ट आ गई है। इसमें हीरो, बजाज, होंडा TVS और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन पांचों निर्माताओं ने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री और निर्यात किया है। इन सभी ने मिलकर पिछले महीने कुल 12,46,383 यूनिट्स की बिक्री की है। तो आइये जानते हैं टॉप पर कौन सी कंपनी है और किसने कितने दोपहिया वाहन बेचे।
पिछले महीने बिके इतने वाहन
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनियों ने कुल मिलाकर 12,46,383 यूनिट्स बेचीं, जिसमें उससे पिछले साल की तुलना में 9.43 प्रतिशत की बिक्री में गिरावट देखी गई है। दिसंबर, 2020 में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली पांच कंपनियों ने कुल 13,76,180 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, मासिक आधार पर भी दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 2.49 प्रतिशत की कमी देखी गई है। नवंबर, 2021 में कुल 12,78,224 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।
इन कारणों से कम रही बिक्री
दिसंबर महीना ज्यादातर दोपहिया वाहन निर्माताओं के लिए अच्छा नहीं रहा। साल के अंतिम महीने में भी पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम, इनपुट लागत में बढ़ोतरी जैसे कई कारकों ने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की बिक्री पर असर डाला। जहां सालाना आधार पर सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली पांचों कंपनियों की सेल में कमी आयी है, वहीं मासिक आधार पर भी यह असर दिख रहा है। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों को इससे फायदा हुआ और उनकी बिक्री में बढ़त देखी गई।
हीरो के दोपहिया वाहनों की बिक्री रही सबसे ज्यादा
दिसंबर महीने में हीरो ने सबसे बिक्री दर्ज की है। हीरो ने कुल 3,94,862 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि, इस महीने कंपनी को सालाना आधार पर 11.73 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 4,47,335 यूनिट्स की बिक्री की थी। हीरो ने 3,74,574 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 20,288 यूनिट्स का निर्यात किया है। घरेलू बिक्री में जहां कंपनी को 11.89 प्रतिशत का नुकसान हुआ, वहीं निर्यात में 9.03 प्रतिशत की गिरावट मिली है।
दूसरे नंबर पर रही बजाज
दिसंबर में बजाज दूसरी ऐसी कंपनी बनी जिसे ग्रहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। बजाज ने कुल 3,18,769 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें 1,27,593 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 1,91,176 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। सालाना आधार पर निर्यात पर बजाज को 8.94 प्रतिशत की और घरेलू बिक्री पर 0.82 प्रतिशत की कमी झेलनी पड़ी है। आपको बता दें कि नवंबर की तरह दिसंबर में भी बजाज सबसे ज्यादा निर्यात करने वाली कंपनी रही।
TVS ने बनाया तीसरा स्थान
नवंबर, 2021 की तुलना में दिसंबर में TVS एक पायदान ऊपर आ गई है। कंपनी ने दिसंबर में कुल 2,35,392 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल 2,58,239 यूनिट्स थी। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी को 8.85 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं, घरेलू बिक्री पर भी 17.04 प्रतिशत की कमी के साथ कंपनी ने 1,46,763 यूनिट्स की बिक्री की है। निर्यात के मामले में TVS ने 8.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 88,629 यूनिट्स का निर्यात किया।
लिस्ट में होंडा भी है शामिल
पिछले महीने बिक्री में होंडा एक पायदान नीचे खिसककर चौथा स्थान हासिल किया है। होंडा ने दिसंबर में 2,23,621 यूनिट्स की बिक्री की है। होंडा को सालाना आधार पर 14.98 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। 12.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ होंडा ने 2,10,612 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की है, जबकि निर्यात के मामले में पिछले महीने 38 प्रतिशत के जबरदस्त दिरावत के साथ यह आंकड़ा 13,009 यूनिट्स का रहा।
रॉयल एनफील्ड ने भी बनाई सूची में जगह
टॉप पांच की लिस्ट में अंत में रॉयल एनफील्ड का नाम आता है। कंपनी ने 65,187 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 8,552 यूनिट्स के निर्यात के साथ कुल 73,739 यूनिट्स की बिक्री की है। रॉयल एनफील्ड इस लिस्ट की एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसने मासिक और सालाना दोनों आधार पर बिक्री की बढ़त हासिल की है। कंपनी को सालाना आधार पर 6.88 प्रतिशत की और मासिक आधार पर 43 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त मिली है।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को मिला दोगुना रफ्तार
साल 2021 भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट के लिए काफी अच्छा रहा। वैसे तो इलेक्ट्रिक वाहन कई सालों से बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन बीते साल इसके प्रति ग्राहकों का रुझान देखने को मिला। सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (SMEV) के मुताबिक, 2021 में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की सालाना आधार पर 132 प्रतिशत की बढ़त हुई। जहां 2020 में इस सेगमेंट में 1,00,736 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं यह आंकड़ा 2021 में 2,33,971 यूनिट्स तक पहुंच गया था।