Page Loader
ये हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध क्रूज कंट्रोल से लैस सबसे सस्ती कारें

ये हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध क्रूज कंट्रोल से लैस सबसे सस्ती कारें

Apr 29, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

ड्राइवर के लिए ड्राइविंग को आसान और आरामदायक बनाने के लिए ऑटो कंपनियां अपनी कारों में क्रूज कंट्रोल फीचर देती हैं। इसको एक्टिवेट करने के बाद ड्राइवर को गति सेट करनी होती है। फिर कार अपने-आप तय गति पर चलती रहती है। ड्राइवर को एक्सीलेरेटर पर अपना पैर रखने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, ज्यादातर यह फीचर महंगी कारों में मिलता है, लेकिन यहां भारतीय बाजार में उपलब्ध क्रूज कंट्रोल से लैस सबसे सस्ती कारें बताई हैं।

#1

टाटा अल्ट्रेज (Tata Altroz)

टाटा की लोकप्रिय कार अल्ट्रोज भी क्रूज कंट्रोल से लैस है और इस फीचर के साथ आने वाली सबसे सस्ती कार है। इसके टॉप वेरिएंट्स में यह फीचर उपलब्ध है। इस कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन, 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। ये इंजन्स पांच स्पीड मेनुअल औप सात स्पीड DCT गियरबॉक्स से जुड़े होते हैं। इसकी कीमत 5.69-9.45 लाख रुपये के बीच में है।

#2

हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)

हुंडई की ऑरा भी क्रूज कंट्रोल के साथ आने वाली सस्ती कारों में से एक है। इसके भी टॉप वेरिएंट्स में यह फीचर उपलब्ध है। इस कार में भी तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर का डीजल इंजन और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये तीनों इंजन्स पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इसकी कीमत 5.92-9.35 लाख रुपये के बीच में है।

#3

होंडा अमेज (Honda Amaze)

सबसे सस्ती क्रूज कंट्रोल वाली कारों की लिस्ट में होंडा की अमेज भी शामिल है। इसमें भी क्रूज कंट्रोल की सुविधा दी गई है। हालांकि, वह सभी वेरिएंट्स के लिए नहीं है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है। हुंडई ऑरा 1.2 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ आती है। ये इंजन्स पांच स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इसकी कीमत 6.22-9.99 लाख रुपये के बीच में है।

#4

फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo)

सस्ती क्रूज कंट्रोल वाली कारों में फॉक्सवैगन की पोलो भी शामिल है। यह भी इस फीचर्स से लैस होती है। इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। ये दोनों इंजन्स छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन्स के साथ आते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये है।

#5

मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)

देश में उपलब्ध सबसे सस्ती क्रूज कंट्रोल वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार डिजायर का नाम भी शामिल है। यह भी क्रूज कंट्रोल से लैस है। इसमें केवल एक 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90bhp की पावर के साथ-साथ 113Nm का टॉर्क देता है। यह पांच स्पीड मानुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ जुड़ा होता है। यह भारतीय बाजार में 5.98-9.02 लाख रुपये की कीमत के बीच उपलब्ध है।