EICMA 2024 में पेश होंगी ये 3 शीर्ष मोटरसाइकिल, जानिए क्या हाेगा इनमें खास
दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल शो EICMA 2024 अगले महीने आयोजित होने जा रहा है। इसमें कई दमदार बाइक्स पेश किए जाने की संभावना हैं, जो बाद में भारतीय बाजार में दस्तक देंगी। इस आयोजन में भारतीय दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड के अलावा KTM मोटरसाइकिल नए बाइक्स पेश करने की तैयारी कर रही हैं, जिसको लेकर बाइक प्रेमियों में अभी से उत्सुकता पैदा हो गई है। आइये जानते हैं दोनों कंपनियां इस मौके पर कौन-सी मोटरसाइकिल प्रदर्शित करेंगी।
दिखेगी पहली रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक
EICMA 2024 का रॉयल एनफील्ड बाइक के शौकीनों को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि, इस मौके पर कंपनी 4 नवंबर को अपनी पहली क्लासिक इलेक्ट्रिक बाइक पेश करेगी। पिछले साल EICMA में ही हिमालयन इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल को प्रदर्शित किया गया था। इस बार इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन-तैयार मॉडल पेश होने की संभावना है। इसका नाम फ्लाइंग फी हो सकता है और यह अगले साल लॉन्च होगी और कीमत 5 लाख रुपये के आस-पास होने की संभावना है।
क्लासिक 650 से उठेगा पर्दा
इसी आयोजन में भारतीय बाइक निर्माता एक और क्लासिक बाइक से पर्दा उठा सकती है, जो रेट्रो लुक में आएगी। आगामी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में गोलाकार हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, घुमावदार फ्यूल टैंक, रेट्रो-स्टाइल वाले फ्रंट और रियर फेंडर और गोलाकार टेल लैंप से लैस होगी। इसमें इंटरसेप्टर और सुपर मीडियोर जैसा 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47ps की पावर और 52.3Nm का टॉर्क देता है। बाइक की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है।
नई 390 एडवेंचर का होगा खुलासा
रॉयल एनफील्ड हिमालयन की टक्कर में KTM अपनी नई जनरेशन की 390 एडवेंचर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले यह बाइक EICMA 2024 में पेश होगी। इसे पहले से बेहतर ऑफ-रोड क्षमता के साथ क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसी सुविधा मिलेगी। इससे राइडर को लंबी दूरी की यात्रा करने में आसानी होगी। भारत में इसकी बुकिंग दिसंबर से शुरू होने की संभावना है और कीमत 2.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।