रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की स्पष्ट तस्वीर आई सामने, जानिए क्या-क्या फीचर दिखे
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की आगामी क्लासिक 650 को पहली बार बिना की आवरण के देखा गया है। यूनाइटेड किंगडम (UK) से ली गई स्पष्ट तस्वीरों में इसकी खासियत सामने आई हैं। यह कंपनी की अन्य मोटरसाइकिल्स की तरह रेट्रो स्टाइलिंग लिए हुए होगी। आगामी दोपहिया वाहन मैरून और क्रीम ड्यूल-टोन पेंट स्कीम में नजर आया है, जो क्लासिक लुक में इजाफा करता है। लॉन्च के समय इस बाइक को रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन कहा जा सकता है।
ऐसे होंगे बाइक के फीचर
क्लासिक 650 ट्विन की तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें गोलाकार हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, घुमावदार फ्यूल टैंक, रेट्रो-स्टाइल वाले फ्रंट और रियर फेंडर और गोलाकार टेल लैंप मिलेगा। इसके अलावा यह भी संकेत मिले हैं कि आगामी लेटेस्ट बाइक वायर स्पोक और अलॉय व्हील दोनों विकल्पों में उपलब्ध होने की संभावना है। इस मोटरसाइकिल को एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स की सुविधा होगी।
दूसरी 650cc बाइक्स जैसा होगा पावरट्रेन
क्लासिक 650 को 648cc, पैरेलल-ट्विन के साथ पेश किया जाएगा, जो 47ps की पावर और 52.3Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसका एग्जॉस्ट नोट भी अन्य रॉयल एनफील्ड बाइक्स की तरह होगा। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। बाइक की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है, जो इसे कंपनी की किफायती 650cc बाइक बना देगा।