आपकी CNG कार भी देगी बेहतर माइलेज, इन बातों का रखें खास ध्यान
कार खरीदते समय सबसे पहले लोग उसके माइलेज पर ध्यान देते हैं। इसको ज्यादातर लोग प्राथमिकता देते हैं। अच्छे माइलेज के लिए लोग कार की ज्यादा से ज्यादा देखभाल करते हैं। वे उन सभी चीजों का ध्यान रखते हैं, जिससे उनकी कार अच्छा माइलेज दे। यहां तक कि इसके लिए वे अपनी कार में CNG किट भी लगवाते हैं। हालांकि, ऐसी कारों में भी बेहतर माइलेज के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
एयर फिलटर होना चाहिए साफ
CNG किट वाली कारों में अच्छा माइलेज पाने के लिए कार के एयर फिल्टर की अच्छी देखभाल करनी जरूरी है। समय-समय पर उसकी सफाई करनी चाहिए। इसके साथ ही लगभग 5,000 किलोमीटर कार चलने के बाद आपको कार के एयर फिल्टर को बदलवा लेना चाहिए। अगर कार का एयर फिल्टर साफ होगा तभी वह बेहतर माइलेज देगी। इस कारण एयर फिल्टर को हमेशा साफ रखें।
समय पर बदल लें स्पार्क प्लग
CNG वाहन का प्रज्वलन तापमान पेट्रोल वाली कार की तुलना में अधिक होता है, इसलिए इन कारों को प्रज्वलित करने के लिए एक मजबूत स्पार्क प्लग की आवश्यकता होती है। आपको यह देखना चाहिए कि आपकी कार में अच्छा स्पार्क प्लग लगा हुआ हो। बता दें कि सिल्वर स्पार्क प्लग सामान्य की तुलना में बेहतर होते हैं। अच्छा स्पार्क प्लग माइलेज बढ़ाने में मदद करता है। लोगों को 15,000 से 20,000 किलोमीटर के बाद स्पार्क प्लग को बदल लेना चाहिए।
टायर प्रेशर का रखें ध्यान
अच्छे माइलेज के लिए CNG किट वाली कारों के टायर्स के प्रेशर पर हमेशा ध्यान रखें। टायर प्रेशर अच्छा होने से ईँधन की कम खपत होती है, क्योंकि कार स्मूथ चलती है और इंजन पर अधिक प्रेशर नहीं पड़ता है। कम प्रेशर का मतलब है कि सड़क और टायर के बीच ट्रैक्शन बढ़ जाता है, जिससे ईंधन की खपत अधिक होती है, इसलिए हमेशा टायर्स की जांच करते रहें और प्रेशर को कम न होने दें।
गैस लीकेज की करते रहें जांच
CNG किट वाली कारों में लीकेज की समस्या भी आ जाती है। लोगों को लगता है कि उनकी कार कम माइलेज दे रही है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। किट में लीकेज होने के कारण गैस जल्दी खत्म हो जाती है, इसलिए गैस किट की जांच कराते रहें। लीकेज होने से न सिर्फ माइलेज पर असर पड़ता है बल्कि इससे दुर्घटना होने का खतरा भी रहता है। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी कार अच्छा माइलेज देगी।