
आ रही है सबसे तेज रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 273 किलोमीटर प्रति घंटे है टॉप स्पीड
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक बाइक पर काम करते हुए दुनियाभर की कई कंपनियां अपनी बाइक के दमदार प्रोटोटाइप पेश कर चुकी हैं। हालांकि, स्पीड के मामले में ये थोड़ी स्लो होती हैं।
तेल से चलने वाले वाहनों की तुलना में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की स्पीड थोड़ी कम होती है, लेकिन कनाडा के एक स्टार्ट-अप 'डेमन' ने इसका हल भी निकाल लिया है।
इस स्टार्ट-अप ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप को पेश किया है, जिसकी टॉप स्पीड 273 किलोमीटर प्रति घंटा हैं।
जानकारी
CES 2022 में दिखी ये इलेक्ट्रिक बाइक
अमेरिका के लास वेगस अमेरिका में चल रहे CES 2022 में डेमन मोटर्स की 2022 हाइपरफाइटर कोलोसस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक ने लोगों का ध्यान खींचा है।
273 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक उन लोगों के लिए पसंदीदा विकल्प बनने का लक्ष्य रखती है जिन्हें तेज रफ्तार की तलाश है।
बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
डिजाइन
कैसा है इस बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में LED लाइटिंग, 4.3-इंच का TFT डिस्प्ले, एक पतला एल्यूमीनियम हैंडलबार, हटाने योग्य यात्री फुटपेग और USB पावर सॉकेट जैसे राइडर ऐड्स दिए गए हैं।
यह इलेक्ट्रिक बाइक ट्रेलिस फ्रेम पर बनाई गई है और इसमें एक ट्विन अंडर-सीट एग्जॉस्ट सेटअप, नए बॉडीवर्क, फ्लैट सीट, ट्रेलिस सब-फ्रेम, नक्कलगार्ड LED टेललाइट्स और 17-इंच के पहिए दिए गए हैं। बता दें कि उस बाइक को रेसिंग के लिए बनाया गया है।
बैटरी
बाइक में दिया गया है 20kWh की बैटरी
जानकरी के लिए आपको बता दें कि इस अल्ट्रा इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को पावर देने वाली 20kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। एक बार चार्ज करने पर यह 235 किलोमीटर दूरी तय करने में सक्षम है। बाइक में दिया गया यह पॉवरट्रेन 200hp की पॉवर जनरेट करता है।
डेमन मोटर्स का दावा है कि यह मात्र तीन सेकेंड में O से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
जानकारी
इस कीमत पर खरीदी जा सकती है बाइक
अमेरिका में इस हाइपरफाइटर कोलोसस की कीमत 35,000 डॉलर (लगभग 27 लाख) होने की उम्मीद है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। दूसरे देशों के ग्राहकों के लिए भी कंपनी बुकिंग स्वीकार कर रही है।
विकल्प
न्यूजबाइट्स प्लस जानकारी
आपको बता दें कि अगर कोई इस बाइक पर इतनी मोटी रकम खर्च करने को तैयार नहीं है तो उनके उनके लिए भी अच्छी खबर है।
डेमन मोटर्स ने हाइपरफाइटर नाम से दो अन्य मॉडलों लॉन्च करने की भी योजना बनाई है। ये मॉडल कोलोसस की तुलना में कम सक्षम और बॉडी किट के साथ पेश किए जाएंगे।
हालांकि, इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।