GPS टेक्नोलॉजी के साथ क्रेयॉन मोटर्स ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर स्नो प्लस
इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप क्रेयॉन मोटर्स ने मंगलवार को अपना लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर स्नो+ लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 64,000 रुपये है। इलेक्ट्रिक स्कूटर स्नो+ को कम स्पीड में चलने के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें 250 W BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दो साल की वारंटी भी मिलेगी। आइए, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं।
स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर्स
स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ सेंट्रल लॉकिंग, मोबाइल के लिए USB चार्जिंग, एंटी थेफ़्ट, जियो टैगिंग और GPS नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह चार रंगो सुपर व्हाइट, क्लासिक ग्रे, येलो और फ्लेयर रेड के विकल्प में उपलब्ध है। इसमें 250W की मोटर लगी हुई है जिसकी मदद से यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है। चूंकि स्कूटर की स्पीड कम है इसलिए इसे चलाने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होगी।
हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करेगी कंपनी
लॉन्चिंग के वक्त क्रेयॉन मोटर्स के को-फाउंडर व निदेशक मयंक जैन ने कहा कि जिन लोगों को एक शहर के भीतर ही कहीं आना-जाना लगा रहता है, उनके लिए लो-स्पीड ई-स्कूटर्स बेहतर चयन है। कंपनी अपने हाई स्पीड स्कूटर पर भी काम कर रही है। कंपनी ने जिस लो-स्पीड ई-स्कूटर स्नो+ को लॉन्च किया है, वह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, गुजरात और बिहार के 100 से अधिक रिटेल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
जीरो डाउनपेमेंट पर फाइनेंस की सुविधा
क्रेयॉन मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कंपनी जीरो डाउनपेमेंट पर फाइनेंस करने की भी सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास पैसे अभी नहीं भी हैं तो आप चाहें तो यह स्कूटर खरीद सकते हैं। कंपनी का एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, सिटी बैंक, इंडसइंड बैंक, पेटीएम और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित कई बैंकों और कंपनियो से साझेदारी है।
इसी हफ्ते लॉन्च हुआ है एमो इलेक्ट्रिक जौंटी प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर
एमो इलेक्ट्रिक कंपनी ने भारत में अपना जौंटी प्लस (Jaunty+) स्कूटर लॉन्च कर दिया है। 15 फरवरी से यह स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने स्कूटर को स्पोर्टी डिजाइन में बनाया है और इसमें USB चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से बिजली लेता है और प्रति चार्ज 120 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।