
फेरारी 296 GTB से भी महंगा है बुगाटी टूरबिलन का पेंट, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
जर्मन सुपरकार निर्माता बुगाटी ने अपनी 2026 टूरबिलन हाइब्रिड हाइपरकार को पेश कर दिया है और इसकी 250 गाड़ियां तैयार की जाएंगी। इसमें ग्राहकों को कस्टमाइजेशन का विकल्प दिया जा रहा है।
इन वैकल्पिक सुविधाओं की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इसका अल्ट्रा-लक्स पेंट जॉब- मैट वर्मिलियन कार्बन और मैट रेड की कीमत 3.6 लाख डॉलर (करीब 307 लाख रुपये) है।
यह फेरारी 296 GTB की शुरुआती कीमत लगभग 3.47 लाख डॉलर (करीब 296 लाख रुपये) से ज्यादा है।
कीमत
इतनी है गाड़ी की कुल कीमत
बुगाटी टूरबिलन के कस्टमाइजेशन विकल्प अमीर लोगों की कल्पनाओं को भी पार कर जाते हैं।
लीक हुई ऑर्डर शीट से पता चलता है कि लग्जरी विकल्पों में अपग्रेड से सुपरकार की कीमत लगभग 10 लाख डॉलर (करीब 855 लाख रुपये) का इजाफा हो सकता है।
इसके बाद इसकी कीमत 55.6 लाख डॉलर (करीब 4,755 लाख रुपये) पर पहुंच जाती है।
वायुगतिकीय सुधार के लिए पुरसांग पैकेज मिलता है, जिसकी कीमत 2.4 लाख डॉलर (करीब 205 लाख रुपये) का विकल्प है।
पहिए
महिंद्रा XEV 9e के बराबर है पहिओं का दाम
खुली हवा में अनुभव करने वाले ग्राहकों के लिए बुगाटी टूरबिलन में स्काई व्यू ग्लास रूफ पैनल 75,000 डॉलर (करीब 64.14 लाख रुपये) और 'परफॉरमेंस नोयर' मेश ग्रिल इंसर्ट 25,000 डॉलर (करीब 21.38 लाख रुपये) में उपलब्ध है।
इसके पहियों की कीमत भी बहुत अधिक है, जिसमें ड्यूल-टोन सेट की कीमत 20,000 डॉलर (करीब 17.10 लाख रुपये) है।
इसकी नई महिंद्रा XEV 9e की कीमत से की जाए तो इसके पैक थ्री की कीमत बुगाटी के पहियों जितनी है।
रफ्तार
ऐसी है गाड़ी की रफ्तार
2026 बुगाटी टूरबिलन में 8.3-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड V16 इंजन लगा है, जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह संयुक्त रूप से 1,775bhp की पावर देता है।
टूरबिलन 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 2 सेकेंड में पकड़ सकती है, जबकि 200 किमी/घंटा तक पहुंचने में 5 सेकेंड का समय लगती है।
यह मात्र 10 सेकेंड में 300 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है। यह 25 सेकेंड से भी कम समय में अधिकतम गति 380 किमी/घंटा तक पहुंच जाती है।