इस महीने लॉन्च होंगे कई दोपहिया वाहन, जानिए इनमें कौन से मॉडल हैं शामिल
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इस महीने नई बाइक और स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। ऑटोमोबाइल बाजार में रेट्रो मोटरसाइकिल के अलावा इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर दस्तक देंगे। बाइक्स में रॉयल एनफील्ड की अपडेटेड क्लासिक 350 को 12 अगस्त को नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, एडजस्टेबल लीवर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, USB-C चार्जर और ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसकी शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास होगी।
ब्रिटिश कंपनी की गोल्ड स्टार 650 देगी दस्तक
ब्रिटिश बाइक निर्माता BSA भारत में 15 अगस्त को गोल्ड स्टार 650 बाइक को लॉन्च कर सकती है। इस आधुनिक क्लासिक बाइक में बहुत सारे क्रोम हिस्से, गोल हेडलैंप, टियर-ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, सपाट सीट और वायर स्पोक व्हील मिलते हैं। यह 652cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, DOHC, 4-वाल्व इंजन के साथ आएगी, जो 45bhp की पावर और 55Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसकी कीमत 3 लाख रुपये के आस-पास होगी और यह रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से मुकाबला करेगी।
ओला उठाएगी इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को नई घोषणा करने जा रही है। पिछले दिनों कंपनी के संस्थापक की ओर से जारी किए गए टीजर से लग रहा है कि इस दिन कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठा सकती है। EV निर्माता ने पिछले साल 15 अगस्त को ही इलेक्ट्रिक बाइक के 4 कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए थे। संभावना है कि ओला इनमें से रोडस्टर मॉडल लॉन्च कर सकती है और कीमत का पता भी उसी वक्त चलेगा।
TVS स्कूटर पेश करेगी ये स्कूटर
इस महीने लॉन्च होने वाले दोपहिया वाहनों में TVS मोटर के 2 स्कूटर भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें 20 अगस्त को पेश किया जा सकता है। संभावना है कि इस दौरान कंपनी CNG से संचालित TVS जूपिटर और अपडेटेड एनटॉर्क स्कूटर पेश कर सकती है। जूपिटर CNG स्कूटर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, जबकि एनटॉर्क का डार्क एडिशन पेश किया जाएगा। डार्क एडिशन ऑल-ब्लैक थीम पर हाेगा और कीमत 89,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।