BSA गोल्ड स्टार 650 भारत में 15 अगस्त को होगी लॉन्च, जानिए क्या फीचर मिलेंगे
महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स 15 अगस्त को भारत में BSA गोल्ड स्टार 650 बाइक को उतारने जा रही है। ब्रिटिश बाइक निर्माता BSA वैश्विक स्तर पर नई गोल्ड स्टार से पर्दा उठा चुकी है। आगामी गोल्ड स्टार का डिजाइन 50 और 60 के दशक की इस मोटरसाइकिल के मॉडल से प्रेरित है। यह भारतीय बाजार में 650cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस एकमात्र बाइक होगी और इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा।
ऐसा होगा नई गोल्ड स्टार का डिजाइन
BSA की इस आधुनिक क्लासिक बाइक में बहुत सारे क्रोम हिस्से, गोल हेडलैंप, टियर-ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, एक सपाट सीट और वायर स्पोक व्हील मिलते हैं। बाइक में आधुनिक टच देने के लिए इसे ट्यूबलर स्टील ड्यूल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर मिलेंगे। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS और ब्रेम्बो 2-पिस्टन और सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ आगे-पीछे डिस्क ब्रेक होंगे।
सिंगल-सिलेंडर से लैस है बाइक का पावरट्रेन
BSA गोल्ड स्टार को पावर देने के लिए 652cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, DOHC, 4-वाल्व इंजन के साथ ट्विन स्पार्क प्लग मिलेगा। यह 5,000rpm पर 45bhp की पावर और 4,000rpm पर 55Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच से जोड़ा गया है। गोल्ड स्टार में 12-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जबकि वजन 213 किलोग्राम होगा। इस दोपहिया वाहन की कीमत 3-3.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।