LOADING...
लंबे समय तक नई जैसी चलेगी कार, इन बातों का रखें ध्यान 
कार को लंबे समय तक बेहतर रखने के लिए कुछ चीजें समय पर बदलने की जरूरत होती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

लंबे समय तक नई जैसी चलेगी कार, इन बातों का रखें ध्यान 

Sep 17, 2025
06:54 am

क्या है खबर?

ज्यादातर लोग अपनी कार को लंबे समय तक नई जैसी रखना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए क्या करना है यह उन्हें पता नहीं है। कुछ लापरवाहियों के कारण कार की उम्र कम होने लगती है। इतनी ही नहीं ध्यान नहीं देने के कारण मरम्मत का खर्चा भी बढ़ जाता है। बार-बार खराबी आने पर गाड़ी बेचनी तक पड़ जाती है। आज हम आपको ऐसे 8 उपाय बता रह हैं, जिन पर ध्यान दिया तो गाड़ी लंबे समय तक चलेगी।

इंजन ऑयल 

कब बदलना चाहिए इंजन ऑयल?

इंजन ऑयल: आपकी गाड़ी के इंजन को सही स्थिति में रखने के लिए ऑयल बहुत जरूरी होता है। कई बार गाड़ी इसके खराब होने के संकेत दे देती है। आप सिंथेटिक इंजन ऑयल इस्तेमाल करते हैं तो हर 10,000 किलोमीटर की यात्रा या 6 महीने में इसे बदलवा दें। सामान्य ऑयल का इस्तेमाल करते हैं तो 2,000-3,000 किलोमीटर चलाने के बाद ही नया डलवा लेना चाहिए। एयर फिल्टर: 15,000 किलोमीटर की यात्रा के बाद एयर फिल्टर बदलवा जरूरी होता है।

टायर रोटेशन 

क्यों जरूरी है टायर रोटेशन?

ट्रांसमिशन फ्लुइड: ट्रांसमिशन को आरामदायक बनाने के लिए ट्रांसमिशन फ्लुइड जरूरी होता है और इसे 60,000 किलोमीटर के यात्रा के बाद बदलवा देना सही रहता है। टायर रोटेशन: चलते-चलते गाड़ी के टायरों में असामान्य घिसाब होने लगता है। हर 10,000 किलोमीटर की यात्रा के बाद टायर रोटेशन इस समस्या को दूर करता है। बैटरी चेक: 20,000-30,000 किलोमीटर की दूरी तय करने या 1 साल बाद गाड़ी की बैटरी जरूर चेक करानी चाहिए। जांच में मिली कमियों को दूर करवाएं।

स्पार्क प्लग

स्पार्क प्लग बदलने से क्या होगा फायदा?

कूलेंट चेक: हर 40,000 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद कूलेंट जरूर चेक करें और अगर कम हो गया तो और डलवाना सही रहता है। स्पार्क प्लग: गाड़ी स्टार्ट करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए 40,000 किलोमीटर गाड़ी चलाने के बाद स्पार्क प्लग जरूर बदल दें। वाइपर ब्लेड: समय के साथ वाइपर ब्लेड खराब होने लगते हैं, जिनका इस्तेमाल करने से विंडशील्ड पर स्क्रैच पड़ जाते हैं। ऐसे में 10,000-15,000 किलोमीटर की यात्रा के बाद इन्हें बदलवा दें।