अलविदा 2024: इन लग्जरी कारों ने भारतीय बाजार में दी दस्तक, फीचर्स हैं जबरदस्त
भारतीय बाजारों में लग्जरी कारों की बढ़ती लोकप्रियता के चलते कई कंपनियों को यहां नए मॉडल लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया है। यही कारण है साल 2024 में कई नई लग्जरी कारें और फेसलिफ्ट मॉडल पेश किए गए। इसके चलते मर्सिडीज-बेंज, BMW और ऑडी जैसी कंपनियों को बिक्री में पिछले सालों की तुलना में बढ़त देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि 2024 में कौन-सी लग्जरी गाड़ियां भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं।
लेक्सस LM 350h
इस साल मार्च में लेक्सस ने भारत में अपनी LM 350h प्रीमियम MPV को लॉन्च किया था। जापानी कार निर्माता ने इसे 4-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया। इसका केबिन 48-इंच की बड़ी डिस्प्ले, 23-स्पीकर सराउंड-साउंड ऑडियो सिस्टम, पिलो-स्टाइल हेडरेस्ट वाली चौड़ी रिक्लाइनर ओटोमन सीट्स के साथ मूवी थिएटर की तरह नजर आता है। लग्जरी कार में वार्म-सेंसिंग इन्फ्रारेड (IR) मैट्रिक्स सेंसर भी मिलता है। इस गाड़ी कीमत 2.1-2.5 करोड़ रुपये के बीच है।
BMW 5-सीरीज
BMW ने इस साल अगली जनरेशन की 5-सीरीज का लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल, i5 और M5 को लॉन्च किया। 25 अप्रैल को इलेक्ट्रिक i5 पेश की गई, जो 81.2kWh बैटरी और ड्यूल मोटर्स से लैस है और कीमत 1.2 करोड़ रुपये है। जुलाई में 5-सीरीज LWB 530Li को बोल्ड स्टाइल और टर्बो-पेट्रोल इंजन में उतारा, जिसकी कीमत 72.9 लाख रुपये है। नवंबर में M5 को हाइब्रिड तकनीक वाले 4.4-लीटर V8 इंजन के साथ आई और इसकी कीमत 1.99 करोड़ रुपये है।
पोर्शे पैनामेरा
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने 4 मई, 2024 को तीसरी जनरेशन की पैनामेरा को लॉन्च किया, जिसे अपडेटेड अपडेट के साथ पेश किया गया। लेटेस्ट कार के इंटीरियर में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.9-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। पोर्शे पैनामेरा 2.9-लीटर, ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 5.1 सेकेंड में शून्य से 100 किमी/घंटा की गति पकड़ सकता है। इस लग्जरी कार की कीमत 1.69 करोड़ रुपये है।
पोर्शे मैकन EV
पोर्शे ने इस साल जुलाई में मैकन EV को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट में रियर-व्हील ड्राइव के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यह 220 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ 5.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 4S वेरिएंट में 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं, जो 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.1 सेकेंड लेता है और इसकी टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है। इसकी कीमत 1.22-1.69 करोड़ रुपये के बीच है।
मर्सिडीज-AMG S63 E परफॉर्मेंस और AMG C 63 S E परफॉर्मेंस
मर्सिडीज-बेंज ने इस साल मई में AMG S63 E परफॉर्मेंस काे एडिशन 1 समेत 2 ट्रिम्स में उतारा गया। इसमें 4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन पेश किया गया, जिसे प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम जोड़ा गया है। इस लग्जरी कार की कीमत 3.30 करोड़ रुपये रखी गई। 12 नवंबर को मर्सिडीज ने AMG C 63 S E परफॉर्मेंस भी लॉन्च की है, जो हाइब्रिड सिस्टम से लैस 2-लीटर 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन में पेश किया। इसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये है।
मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट
मर्सिडीज ने इस साल 8 अगस्त को C-क्लास का ड्रॉप-टॉप वर्जन CLE कैब्रियोलेट को लॉन्च किया था। इसमें C-क्लास के समान डिजाइन भाषा है, लेकिन 2-डोर कंवर्टिबल रूप में है। CLE कैब्रियोलेट में 2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इसकी इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है। इस लग्जरी कार की भारतीय बाजार में कीमत 1.1 करोड़ रुपये है।
मर्सिडीज-AMG GLC 43 कूपे
2024 में जर्मन कार कंपनी ने मर्सिडीज-AMG GLC 43 कूपे को भारतीय बाजार में उतारा। इसमें अंदर-बाहर AMG-विशिष्ट स्टाइलिंग अपडेट मिलते हैं, जो इसे स्पोर्टी अपील देते हैं। हुड के नीचे 2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलकर 421ps की पावर और 500Nm टॉर्क पैदा करता है। GLC 43 में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन है और यह 4.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपये है।
मर्सिडीज-बेंज EQS SUV
मर्सिडीज ने सितंबर में अपनी अपडेटेड EQS SUV को भारत में लॉन्च किया था। इसमें कनेक्टेड LED DRL, फ्लश-फिटेड दरवाजे के हैंडल और कनेक्टेड LED टेललाइट्स मिलते हैं। केबिन में डैशबोर्ड पर फैली हुई धुमावदार ट्रिपल स्क्रीन के साथ 'हाइपरस्क्रीन' मिलती है। EQS SUV को सिंगल 580 4मैटिक वेरिएंट में पेश किया गया है, जो 122kWh बैटरी पैक से लैस है। इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 809 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी कीमत 1.41 करोड़ रुपये है।
2024 मर्सिडीज-बेंज E-क्लास LWB
2024 मर्सिडीज-बेंज E-क्लास LWB को इस साल 9 अक्टूबर को लॉन्च किया गया, जिसमें स्टार पैटर्न वाली नई एवांटगार्ड ग्रिल और 18-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके अलावा स्लिम LED हेडलाइट्स और पीछे क्रोम स्ट्रिप के माध्यम से जुड़े 3D स्टार-पैटर्न वाली टेल लाइट्स दी गई हैं। गाड़ी नवीनतम MBUX सुपरस्क्रीन से लैस है। यह 3 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 2 टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन मिलते हैं और शुरुआती कीमत 78.50 लाख रुपये है।
मासेराती ग्रेकेल और ग्रैन टूरिस्मो
मासेराती ने 30 जुलाई को ग्रेकेल को यहां लॉन्च किया था। इसे 2 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया। इसमें 19-इंच के व्हील, LED हेडलाइट्स और ड्यूल-एग्जॉस्ट टिप्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1.31 करोड़ रुपये है। 30 अगस्त को कंपनी ने ग्रैन टूरिस्मो को पेश किया, जिसमें L-आकार के DRL, वर्टीकल स्टैक्ड LED हेडलैंप, अंडाकार ग्रिल, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए हैं। यह 3-लीटर, टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन LS से लैस है और शुरुआती कीमत 2.72 करोड़ रुपये है।
लेम्बोर्गिनी उरुस SE
लेम्बोर्गिनी ने अगस्त में प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ 4-लीटर, टर्बो-पेट्रोल V8 इंजन के साथ उरुस SE को लॉन्च किया। यह इंजन 800ps की पावर 950Nm के टॉर्क के साथ 3.4 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेता है। इस गाड़ी की अधिकतम गति 312 किमी/घंटा है। इलेक्ट्रिक मोड पर उरुस SE 130 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ 60 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इस गाड़ी की कीमत 4.57 करोड़ रुपये है।
किआ EV9
किआ मोटर्स ने 3 अक्टूबर को प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV EV9 को लॉन्च किया था। इसे 6-सीटर लेआउट में पेश किया गया है। किआ EV9 18-तरफा पावर्ड ड्राइवर सीट, हवादार और गर्म पहली और दूसरी पंक्ति की सीट्स, दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए मालिश फंक्शन और 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम शामिल है। इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स और 99.8kWh बैटरी पैक के साथ 561 किलोमीटर की रेंज देती है। इस गाड़ी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।
इन फेसलिफ्ट मॉडल्स ने भी दी दस्तक
इन सभी लग्जरी कारों के अलावा 2024 में रोल्स रॉयस कलिनन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया। इसकी कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही इस साल में मर्सिडीज GLS, लैंड रोवर डिस्कवरी, रेंज रोवर इवोक, मर्सिडीज GLA के फेसलिफ्ट मॉडल उतारे गए। इसके अलावा लग्जरी कार निर्माताओं ने साल 2024 में पोर्श केयेन GTS फेसलिफ्ट, अपडेटेड पोर्शे टायकन, फेसलिफ्टेड मर्सिडीज EQA और EQB और फेसलिफ्ट ऑडी Q7 और Q8 पेश किए हैं।