
इन कारों पर टूटा कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर, टली लॉन्चिंग
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण एक बार फिर सभी सेक्टर्स प्रभावित हो रहे हैं।
स्कूल बंद कर दिए गए हैं। परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है। साथ ही कई जगहों पर पूर्ण लॉकडाउन लग गया है।
ऑटो सेक्टर भी इससे प्रभावित हो रहा है। वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है। इसलिए कई ऑटो कंपनियों ने अपने वाहनों की लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया है।
आइये, जानें किन कारों की लॉन्चिंग आगे बढ़ी।
कारें
हुंडई अल्काजार और 2021 स्कोडा ऑक्टाविया की लॉन्चिंग बढ़ी
हुंडई 29 अप्रैल को भारतीय बाजार में अल्काजार उतारने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया है। इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा।
वहीं, 2021 स्कोडा ऑक्टाविया अप्रैल के अंत में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन अब इसे मई के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा।
कारें
इन कारों के 2021 मॉडल्स की लॉन्चिंग भी टली
मर्सिडीज बेंज GLA के 2021 मॉडल की लॉन्चिंग भी टल गई है। इसे अप्रैल के अंत में लॉन्च किया जाना था, जिसे अब मध्य मई तक बढ़ा दिया गया है। इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन और 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
Isuzu D-Max V-Cross का 2021 मॉडल अप्रैल में लॉन्च होना था। इसे भी अब मई के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इसमें 1,898cc का चार सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा।
कारें
इन कारों की लॉन्चिंग भी आगे बढ़ी
कोरोना वायरस महामारी के कारण नई जेनरेशन की मारुति सुजुकी सेलेरियो की लॉन्चिंग भी आगे बढ़ गई है।
अब यह मई की जगह 2021 के मध्य में लॉन्च हो सकती है। इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
ऑडी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार e-ट्रॉन की लॉन्चिंग भी टल गई है। इसको पहले मई में लॉन्च किया जाना था। अब जून के अंत तक लॉन्च होगी। इसमें 95kWh का बैटरी पैक और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलेंगी।
कारें
नई किआ सेल्टोस और सोनेट के लिए भी करना होगा इंतजार
ऊपर बताई गई कारों के अलावा ग्राहकों को अपडेटेड किआ सेल्टोस और सेनोट के लिए भी और इंतजार करना होगा।
इन दोनों की लॉन्चिंग को मई के पहले सप्ताह तक टाल दिया गया है।
2021 सोनेट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है।
2021 किआ सेल्टोस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा।