ये हैं भारत NCAP में सबसे ज्यादा रैंकिंग वाली 5 गाड़ियां, जानिए इनके सेफ्टी फीचर
वर्तमान में खरीदार नई गाड़ियों में लुक और लग्जरी सुविधाओं के साथ सेफ्टी फीचर्स को भी प्राथमिकता देते हैं। भारत में बनी कारों की सुरक्षा सुविधाओं को परखने के लिए पहले ग्लोबल NCAP एजेंसी थी, लेकिन अब स्वदेशी क्रैश टेस्ट प्रोग्राम भारत NCAP आ चुका है। इसके तहत दिसंबर, 2023 से लेकर अब तक 8 गाड़ियों का टेस्ट किया जा चुका है। आइये जानते हैं भारत NCAP की सेफ्टी रेटिंग के आधार पर 5 सबसे सुरक्षित गाड़ियां कौन-सी हैं।
टाटा पंच EV की कीमत: 9.99 लाख रुपये
टाटा पंच EV का इस साल की शुरुआत में BNCAP के तहत क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। यह वयस्क यात्री सुरक्षा में 32 अंकों में से 31.46 अंक और बाल यात्री सुरक्षा में 49 में से 45 अंक हासिल कर सबसे सुरक्षित गाड़ी है। इसमें 6 एयरबैग, ESC, रियर पार्किंग सेंसर, TPMS, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं हैं। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है।
टाटा कर्व EV: 17.49 लाख रुपये
सुरक्षित कारों की सूची में दूसरे नंबर पर टाटा कर्व EV है, जिसे भारत NCAP में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इसने वयस्क और बाल यात्री सुरक्षा में क्रमश: 30.81 और 44.83 अंक हासिल किए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कर्व EV में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ADAS, 360-डिग्री कैमरा और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है। इस कूपे-SUV की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये है।
टाटा हैरियर की कीमत: 14.99 लाख रुपये
पिछले साल टाटा हैरियर फेसलिफ्ट ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की थी। देश में बनी तीसरी सबसे सुरक्षित इस गाड़ी ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में 30.08 और बाल यात्री सुरक्षा में 44.54 अंक हासिल किए हैं। टाटा हैरियर में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ESC, सीट बेल्ट रिमाइंडर मानक सेफ्टी फीचर हैं। इसके अलावा SUV में ADAS, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर की सुविधाएं हैं। इसकी शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये है।
टाटा सफारी की कीमत: 15.49 लाख रुपये
हैरियर के साथ ही पिछले साल नई टाटा सफारी का भारत NCAP के तहत टेस्ट किया गया, जिसमें इस SUV ने 5-स्टार रेटिंग हासिल की थी। वयस्क और बाल यात्री सुरक्षा में इसका परिणाम भी हैरियर के समान क्रमश: 30.81 और 44.83 अंक रहा था। इसमें 6 एयरबैग, ADAS तकनीक, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESC, हिल होल्ड कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल की सुविधा दी है। इसकी शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये है।
टाटा नेक्सन EV की कीमत: 12.49 लाख रुपये
5वीं सबसे सुरक्षित गाड़ी भी टाटा की नेक्सन EV है, जिसका इस साल की शुरुआत में पंच EV के साथ टेस्ट किया गया। इस इलेक्ट्रिक कार ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में 29.86 और बाल यात्रियों की सुरक्षा में 44.95 अंक के साथ 5-स्टार रेटिंग हासिल की थी। इस SUV में 6 एयरबैग, ESC, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, TPMS, हिल असिस्ट जैसी सुविधाएं हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।