Page Loader
ये भारत में मिलने वाली 5 सबसे तेज रफ्तार गाड़ियां, जानिए इनकी कीमत 
भारत में कई तेज रफ्तार मॉडल मिलते हैं (तस्वीर: एक्स/@Lamborghini)

ये भारत में मिलने वाली 5 सबसे तेज रफ्तार गाड़ियां, जानिए इनकी कीमत 

Jul 09, 2025
07:39 pm

क्या है खबर?

कई लोगों को तेज रफ्तार कारें आकर्षित करती हैं, जो पलक झपकते ही फर्राटे से दौड़ने लगती हैं। इन्हें रेस ट्रैक से लेकर सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है। कई सबसे तेज और बिजली की तरह दौड़ने वाली स्पोर्ट्स और सुपरकार पेश करती हैं। ऐसे में भारतीय बाजार में सबसे तेज रफ्तार वाली गाड़ियाें के बारे में जानने की उत्सुकता सभी में होती है। आइये जानते हैं ऐसे 5 सबसे तेज रफ्तार कारें कौनसी हैं।

#1

लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो की कीमत: 8.89 करोड़ रुपये 

लेम्बोर्गिनी की रेव्यूल्टो सुपरकार देश में सबसे तेज रफ्तार वाली गाड़ी है, जो गति, प्रदर्शन और डिजाइन के मामले में सभी मॉडल्स को मात देती है। 2 दरवाजे वाली इसे कूपे कार का 6.5-लीटर हाइब्रिड V12 इंजन 850bhp के पावर के साथ केवल 2.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेता है। इसकी अधिकतम गति 350 किमी/घंटा है और यह 1 लीटर पेट्रोल में 10 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसकी कीमत 8.89 करोड़ रुपये है।

#2

फेरारी SF90 स्ट्रैडेल की कीमत: 7.50 करोड़ रुपये 

फेरारी की सुपरकार SF90 स्ट्रैडेल हाइब्रिड तकनीक और बेहतरीन परफॉर्मेंस का संगम है। इसकी 3 इलेक्ट्रिक मोटर और ट्विन-टर्बो V8 इंजन 1,000hp से ज्यादा पावर पैदा करता हैं, जो इसे फेरारी की सबसे शक्तिशाली कारों में से एक बनाता है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 2.5 सेकेंड में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम गति 340 किमी/घंटा है। इस 2-डोर कूपे का माइलेज 13.5 किलोमीटर/लीटर है। इसे 7.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

#3

लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर की कीमत: 6.25 करोड़ रुपये 

तेज रफ्तार गाड़ियों की सूची में अगला नंबर भी लेम्बोर्गिनी की एवेंटाडोर आती है, जो अनोखी ताकत और जबरदस्त रफ्तार का उदाहरण है। इसका आकर्षक, आक्रामक डिजाइन और रोमांचक प्रदर्शन हाई-स्पीड कारों में एक मानक बना हुआ है। यह 6.5-लीटर V12 इंजन 730bhp की पावर के साथ 2.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम गति 350 किमी/घंटा और माइलेज 5.5 किलोमीटर/लीटर है। इसकी कीमत 6.25 करोड़ रुपये है।

#4

फेरारी 296 GTB की कीमत: 5.40 करोड़ रुपये 

फेरारी की 296 GTB हाइब्रिड सुपरकार भी तेज रफ्तार के शौकीनों के लिए बेहतर विकल्प है, जो क्लासिक परफॉर्मेंस और अत्याधुनिक हाइब्रिड तकनीक का संगम है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर और 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन है, जो 830bhp की पावर और 740Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 2.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। यह 340 किमी/घंटा की अधिकतम गति और 5.5 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 5.40 करोड़ रुपये है।

#5

मर्सिडीज-AMG GT 63 S E-परफॉर्मेंस की कीमत: 3.30 करोड़ रुपये 

मर्सिडीज-बेंज की AMG GT 63 S E-परफॉर्मेंस महज 2.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यह 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 843bhp की पावर और 1,470Nm का टॉर्क पैदा करता है। हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार 316 किमी/घंटा की अधिकतम गति से दौड़ सकती है और 6.5 किमी/लीटर का माइलेज देने वाली लग्जरी कार है। इस 4-दरवाजे वाली गाड़ी की कीमत 3.30 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।