ये हैं शानदार लुक और दमदार बैटरी वाली देश की बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
कॉलेज जाने से लेकर ऑफिस आदि सभी जगह जाने के लिए रोजाना बाइक्स और स्कूटर्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों के सामने ईँधन की कीमतें बढ़ने से बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।
हालांकि, ऐसे लोगों के पास देश की शानदार लुक और दमदार बैटरी वाली धांसू इलेक्ट्रिक बाइक्स खरीदने का ऑप्शन है।
#1
जॉय मॉन्स्टर (Joy Monster)
गुजरात की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता जॉय की इलेक्ट्रिक बाइक मॉन्स्टर एक बेहतर ऑप्शन है।
इसमें कंपनी ने 250W की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर और 72 V, 39 AH की लिथियम बैटरी दी है।
इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 5-5:30 घंटे का समय लगता है।
इसकी कीमत 98,999 रुपये है।
#2
कबीरा KM3000 (Kabira KM3000)
हाल ही में लॉन्च हुई कबीरा मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक बाइक्स KM3000 भी इस लिस्ट में शामिल है।
इसमें 3500W की BLDC मोटर और 4.0 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है।
यह एक बार फुल चार्ज होने पर इको मोड में 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी बैटरी को इको मोड में फुल चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है।
इसकी कीमत 1.26 लाख रुपये है।
#3
कबीरा KM4000 (Kabira KM4000)
कबीरा ने KM3000 के साथ-साथ KM4000 भी लॉन्च की थी।
इसमें 5000W की BLDC मोटर और 4.4 KWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है।
इसकी टॉप स्पीड भी 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद इको मोड में 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
इसकी बैटरी इको मोड में 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
इसकी कीमत 1.36 लाख रुपये है।
#4
रिवोल्ट RV 400 (Revolt RV 400)
साल 2019 में रिवोल्ट मोटर्स द्वारा लॉन्च की गई RV 400 भी देश की अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक्स में से है।
इसमें 3.24kWh की स्वाइपेबल बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज होने में 4.5 -5 घंटे का समय लगता है।
एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 156 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी इसके साथ आठ साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वांरटी भी देती है।
इसकी कीमत 1.03-1.18 लाख रुपये के बीच में है।
#5
अल्ट्रावियोलेट F77 (Ultraviolette F77)
पिछले साल नबंर में लॉन्च हुई बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप की अल्ट्रावियोलेट F77 भी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक है।
इसमें 4.2kWh का बैटरी पैक और 25kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है।
यह इलेक्ट्रिक बाइक 2.9 सेकंड में 60 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ सकती है।
इसकी कीमत भारतीय बाजार में तीन लाख रुपये में है।