इस साल भारत में लॉन्च हुईं इन कारों ने मचाया धमाल

इस साल ऑटो सेक्टर में धमाल मचाने के लिए कई ऑटो कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपनी एक से एक धांसू कारें लॉन्च की थी। 2020 में बाजार में उतरी कुछ कारों को ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया गया। यही कारण है कि उनकी अच्छी बिक्री हुई है। आने वाले समय में नई कार खरीदने की योजना बना रहे है लोग इस साल जलवा दिखाने वाली नीचे बताई गईं नई कारों पर विचार कर सकते हैं।
किआ सोनेट इस साल लॉन्च हुईं बेहतरनी कारों में से एक है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें 998cc का BS6 कंप्लायंट G1.0 T-GDi का इंजन लगा है। यह 1.5 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है, जो 4,000rpm पर 98.63bhp की पावर जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन 6,000rpm पर 118.35bhp और 6,000rpm पर 81.86bhp पर की अधिकतम पावर देता है। इसकी शुरुआती कीमत 6.72 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है।
महिंद्रा और महिंद्रा की कॉम्पैक्ट SUV नई थार को लॉन्च ऑफ द ईयर का टैग दिया जा सकता है। इसे भारतीय द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसका 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन 150bhp की पॉवर और 300nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, 2.2 लीटर का डीजल इंजन 130bhp की पॉवर और 320nm का टॉर्क देता है। क्रैश टेस्ट में NCAP ने इसे शानदार रेटिंग दी है इसकी कीमत 11.90 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) से शुरू है।
टाटा मोटर्स ने इस साल प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी धांसू कार अल्ट्रोज लॉन्च की थी। बेहतरीन फीचर्स वाली इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 5.44 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.95 लाख रुपये है। दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम की हैं। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। डीजल इंजन 86bhp की पावर और 113nm का टॉर्क और डीजल इंजन 90bhp की पावर और 200nm का टॉर्क देता है।
निसान ने पिछले महीने अपनी धांसू कार मैग्नाइट को भारतीय बाजार में उतारा था और इसने बिक्री के मामले में धमाल कर दिखाया है। निसान मैग्नाइट में 999cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला BD NA पेट्रोल इंजन लगा है, जो 6,250rpm पर 71.02bhp की पावर और 3,500rpm पर 96nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.59 लाख रुपये है।
टोयोटा ने इस साल मारुति सुजुकी के साथ मिलकर अर्बन क्रूजर लॉन्च की थी और इसे भारतीय ने काफी पसंद किया जा रहा है। सितंबर में लॉन्च हुई इस SUV में BS6 कंप्लांयट 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। इसका इंजन 104bhp की पावर के साथ-साथ 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें पांच स्पीड मैन्युअल और चार स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 8.40 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है।