ADAS के साथ आती हैं ये 5 किफायती SUVs, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
कारों में सुरक्षा के लिए आधुनिक सुविधा के तौर पर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) की पेशकश की जाती है।
भारत में अधिकतर गाड़ियों में ADAS के 2 लेवल आते हैं, जिनमें लेवल-1 में फॉरवर्ड कोलिजन असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएं हैं।
लेवल-2 में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अवॉइडेंस असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
आइये जानें ADAS के साथ आने वाली 5 सबसे किफायती SUVs कौनसी हैं।
#1
महिंद्रा XUV 3XO की कीमत: 11.99-15.49 लाख रुपये
इसी साल 29 अप्रैल को लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3XO ADAS के साथ आने वाली सबसे किफायती SUV है।
इसे 9 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनमें से केवल उच्च-स्पेक AX5 लग्जरी और टॉप-स्पेक AX7 ट्रिम्स में लेवल-2 ADAS तकनीक मिलती है।
AX5 लग्जरी वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (131hp) मिलता है, जबकि AX7 लग्जरी में टर्बो-पेट्रोल (131hp) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117hp) के विकल्प मिलते हैं।
SUV के AX5 लग्जरी वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है।
हुंडई वेन्यू
#2
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की हुंडई वेन्यू में लेवल-1 ADAS सुइट की पेशकश की जाती है। यह सुविधा इसके टॉप-स्पेक SX(O) वेरिएंट और वेन्यू N-लाइन N8 वेरिएंट में दी जाती है।
SX(O) वेरिएंट टर्बो-पेट्रोल इंजन (120hp) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116hp) विकल्प के साथ आता है, जबकि स्पोर्टी वर्जन N-लाइन केवल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।
SX(O) वेरिएंट को 14.52 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है, जबकि वेन्य N-लाइन की 13.11 लाख रुपये है।
#3
किआ सोनेट की कीमत: 14.81-15.77 लाख रुपये
किआ सोनेट कैमरा-आधारित लेवल-1 ADAS तकनीक के साथ आती है। इस सुविधा की पेशकश दक्षिण कोरियाई कंपनी ने गाड़ी के GTX+ और X-लाइन वेरिएंट में की है।
दोनों मॉडल्स में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120hp) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116hp) के साथ आते हैं। ट्रांसमिशन के लिए इनमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।
GTX+ वेरिएंट को शुरुआती कीमत 14.56 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि X-लाइन वेरिएंट 14.92 लाख रुपये चुकाने होंगे।
#4
होंडा एलिवेट की कीमत: 15.21-16.43 लाख रुपये
जापानी कंपनी होंडा की मिडसाइज SUV एलिवेट इस अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधा से लैस है। इसका टॉप-स्पेक ZX ट्रिम ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स के साथ आता है।
एलिवेट के सभी वेरिएंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस हैं, जो 121hp की पावर देने में सक्षम हैं। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
होंडा एलिवेट के ZX वेरिएंट की कीमत 15.41 लाख रुपये से शुरू होकर 16.51 लाख रुपये तक जाती है।
#5
हुंडई क्रेटा की कीमत: 15.98-20.45 लाख रुपये
इस साल जनवरी में लॉन्च हुए हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का उच्च-स्पेक SX टेक और टॉप-स्पेक SX(O) वेरिएंट में ADAS सूइट मिलता है।
मिडसाइज SUV के SX टेक वेरिएंट में 1.5-लीटर पेट्रोल (115hp) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116hp) का विकल्प दिया गया है। दूसरी तरफ SX(O) में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन अतिरिक्त है।
क्रेटा N-लाइन के टॉप-स्पेक N8 को ADAS तकनीक मिलती है। क्रेटा SX टेक की शुरुआती कीमत 15.98 लाख रुपये है, जबकि N-लाइन की 16.82 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।