Page Loader
महिंद्रा के 15 अगस्त के आयोजन में होंगी कई बड़ी घोषणाएं, जानिए क्या है उम्मीदें
महिंद्रा के 15 अगस्त को थार का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश करेगी (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा के 15 अगस्त के आयोजन में होंगी कई बड़ी घोषणाएं, जानिए क्या है उम्मीदें

Aug 14, 2023
02:10 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में एक बड़ा आयोजन करने जा रही है। इस कार्यक्रम में कंपनी बड़ी घोषणाएं कर सकती है। इसमें लाइफस्टाइल SUV थार का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पर आधारित पिकअप ट्रक के कॉन्सेप्ट मॉडल से भी पर्दा उठाएगी। इसके अलावा, एक अज्ञात कॉन्सेप्ट भी प्रदर्शित किया जा सकता है, जिसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।

थार इलेक्ट्रिक 

महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में मिलेगा आधुनिक डिजाइन 

महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मौजूदा मॉडल की तुलना में आधुनिक डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें आकर्षक चौकोर हेडलाइट और थार.ई बैजिंग के साथ आयताकार काली ग्रिल मिलेगी। यह क्वाड-मोटर सेटअप से लैस हो सकती है, जो मौजूदा ICE-आधारित 4×4 मॉडल की तुलना में अधिक शानदार ड्राइव प्रदान करने में सक्षम होगा। कपंनी इसका प्रोडक्शन मॉडल आने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में करीब 25 लाख रुपये कीमत में लॉन्च कर सकती है।

पिकअप ट्रक

पेश होगा स्कॉर्पियो-N पर आधारित पिकअप ट्रक 

स्वतंत्रता दिवस पर वाहन निर्माता महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पर आधारित पिकअप ट्रक का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश करेगी, जिसका कोडनेम Z121 होगा। यह बॉक्सी लुक में आएगा, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ बडे एयर डैम मिल सकते हैं। इसमें ट्विन-LED हेडलैंप और फॉग लैंप्स के साथ किनारों पर ORVMs और नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसे भारत में 20 लाख रुपये के आस-पास कीमत पर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।