
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का टीजर जारी, 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में होगी पेश
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी ने ट्विटर पर इस कॉन्सेप्ट कार की कुछ तस्वीरें जारी की हैं।
महिंद्रा इस गाड़ी को 15, अगस्त को साउथ अफ्रीका में आयोजित वैश्विक समारोह में पेश करेगी। इसमें क्रैब वॉक या क्रैब स्टीयर की क्षमता भी मिलेगी। इस सेटअप से वाहन के चारों पहिये 45 डिग्री के कोण पर घूम सकते हैं।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
मौजूदा मॉडल के प्लेटफॉर्म पर बनेगी थार इलेक्ट्रिक
अभी तक महिंद्रा थार के लुक की कोई भी जानकारी नहीं आई है हालांकि, अनुमान है कि कंपनी इलेक्ट्रिक थार को मौजूदा मॉडल के प्लेटफॉर्म पर बना सकती है।
कंपनी लागत कम करने के लिए इसे लाडेर-फ्रेम या बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है। हालांकि, कंपनी के पास इलेक्ट्रिक SUVs के लिए INGLO प्लेटफॉर्म पहले से ही उपलब्ध है।
इसमें स्कल्प्टेड बोनट, वर्टिकल स्लैट्स के साथ फ्रंट ग्रिल और सर्कुलर हैलोजन हेडलैम्प्स दिए जा सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये टीजर
A legend reborn, with an electric vision. Welcome to the future.
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) August 5, 2023
📌Cape Town, South Africa
🗓️15th August, 2023#Futurescape #GoGlobal pic.twitter.com/2ixVvmbOL9
पावरट्रेन
महिंद्रा XUV400 से पावरफुल होगा थार इलेक्ट्रिक का पावरट्रेन
महिंद्रा थार का इलेक्ट्रिक वर्जन क्वाड-मोटर सेटअप से लैस हो सकता है, जो मौजूदा ICE-आधारित 4×4 मॉडल की तुलना में अधिक शानदार ड्राइव प्रदान करने में सक्षम होगा। इसके अलावा वजन कम करने और रेंज बढ़ाने के लिए मोनोकॉक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सेटअप दिया जा सकता है।
इसमें महिंद्रा XUV400 से पावरफुल सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 39.4kWh बैटरी के साथ आती है और एक बार चार्ज करने पर 456 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
केबिन
थार इलेक्ट्रिक में मिलेगा 5-सीटर केबिन
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कार में 5-सीटर केबिन मिलने की उम्मीद है। इसके केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री सीटों के साथ मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कार वॉइस कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी मिलेगा।
बता दें कि अभी कंपनी केवल गाड़ी का कॉन्सेप्ट मॉडल ही पेश करेगी। गाड़ी के प्रोडक्शन वेरिएंट में कई नए बदलाव हो सकते हैं और नए फीचर्स भी मिल सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी थार इलेक्ट्रिक की कीमत?
भारतीय बाजार में महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्ध्ता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि कपंनी इसे करीब 25 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
महिंद्रा लेकर आ रही नया स्कॉर्पियो-N पिकअप ट्रक
महिंद्रा एंड महिंद्रा एक नए पिकअप ट्रक पर काम कर रही है, जो महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पर आधारित होगा।
कुछ समय पहले इसके कांसेप्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। महिंद्रा इसे 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में पेश कर सकती है।
फिलहाल इसे Z121 कोडनेम दिया गया है और इसे 2025 तक बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। पिकअप ट्रक को बॉक्सी लुक दिया जा सकता है।