रितेश देशमुख के अलावा इन हस्तियों के पास हैं भारत में टेस्ला की कारें
टेस्ला ने हाल ही में कार आयात पर भारत सरकार से टैक्स छूट न मिलने के कारण यहां अपनी कारें बेचने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। हालांकि देश में भले ही अभी टेस्ला की कारें लॉन्च नहीं हुई हैं, लेकिन यहां कई ऐसे बेहद अमीर शख्स मौजूद हैं जिनके पास आपको टेस्ला की कारें देखने को मिल जाएंगी। इसमें देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के साथ-साथ सिनेमा जगत से जुड़े लोग भी हैं।
मुकेश अंबानी- टेस्ला मॉडल S 100D (कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये)
अगर आप दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में आते हैं तो आप हर लग्जरी चीज खरीद सकते हैं। मुकेश अंबानी के लग्जरी घर 'एंटीलिया' में 168 से अधिक कारों का स्पेस है, जिसमें इनके पास मर्सिडीज और टेस्ला जैसी एक-से-एक जबरदस्त कारें मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्होंने लगभग 1.5 करोड़ रुपये की टेस्ला मॉडल S पिछले साल ही खरीदी थी। यह सिंगल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हम आपको देश दुनिया की बड़ी शख्शियतों के कार कलेक्शन के बारे में बताते रहते हैं, इसी सीरिज में हमने बताया था कि मुकेश अंबानी के पास देश की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस की कलिनन भी है।
रितेश देशमुख- टेस्ला मॉडल X (कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये)
रितेश देशमुख के 40वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने इन्हें लाल रंग वाली एक टेस्ला मॉडल X गिफ्ट में दी थी। इस कार को रखने वाले रितेश बॉलीवुड के एकमात्र अभिनेता बन गए हैं। यह एक सात सीटर कार है जिसमें फाल्कन-विंग दरवाजे है। यह 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार टेस्ला मॉडल X सिंगल चार्ज पर करीब 475 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
प्रशांत रुइया- टेस्ला मॉडल X (कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये)
एस्सार समूह के CEO प्रशांत रुइया टेस्ला कार खरीदने वाले पहले भारतीयों में से एक हैं। इन्होंने साल 2017 में नीला रंग की मॉडल X को भारत में आयात कराया था। कई मौकों पर इन्हें खुद इस टेस्ला को चलाते हुए देखा गया है। यह मॉडल एक्स दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक SUV है। इसमें आगे और पीछे के पहियों को पावर देने के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का प्रयोग होता है।
पूजा बत्रा- टेस्ला मॉडल 3 (कीमत लगभग 60 लाख रुपये)
पूर्व मिस इंडिया पैसिफिक और अभिनेत्री पूजा बत्रा के पास एक टेस्ला की मॉडल 3 कार है, जिसे इन्होंने लॉस एंजिल्स में रहने के दौरान खरीदा था। भारत लेकर आने पर इन्हें आयात टैक्स नहीं देना पड़ता। यह कंपनी की एक एंट्री-लेवल कार है, लेकिन कीमत में अन्य लग्जरी कारों जितनी ही महंगी है। भारत में यह लगभग 50 से 60 लाख रुपये में आएगी। कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज में यह लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा करती है।