
चीन में चमक खो रही एलन मस्क की टेस्ला, BYD और शाओमी को हो रहा फायदा
क्या है खबर?
UBS के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि एलन मस्क की राजनीतिक उलझनों के कारण टेस्ला ने दुनियाभर के प्रमुख बाजारों में चमक खो दी है।
इसने BYD और शाओमी जैसे चीनी प्रतिद्वंद्वियों के लिए इस कमी को पूरा करने के अवसर पैदा कर दिए हैं।
रिपोर्ट में कहा कि चीन में टेस्ला कारों को पसंद करने वाले लोगों की संख्या पिछले साल घटकर 14 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले 18 और 2020 में 30 प्रतिशत थी।
गिरावट
गिरी टेस्ला की लोकप्रियता
UBS के 10,500 प्रतिभागियों पर किए सर्वे के अनुसार, पिछले साल 18 प्रतिशत वैश्विक वाहन खरीदारों ने टेस्ला को अपनी पहली पसंद माना था, जो 2023 में 22 प्रतिशत से कम है।
अमेरिका में 38 से घटकर 29 और यूरोप में एक साल पहले के 20 प्रतिशत से घटकर 15 प्रतिशत हो गया।
रिपोर्ट में कहा है, "चीन में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है और यूरोप में मस्क की राजनीतिक भागीदारी से ब्रांड को नुकसान हो सकता है।"
बिक्री
बिक्री में आई गिरावट
टेस्ला को दुनिया की सबसे बड़ी EV निर्माता कंपनी BYD ने प्रदर्शन और धारणा में पीछे छोड़ दिया है। यहां तक कि स्मार्टफोन और EV निर्माता शाओमी भी टेस्ला को कड़ी टक्कर दे रही है।
जाटो डायनेमिक्स के अनुसार, पिछले महीने BYD ने पहली बार यूरोप में टेस्ला से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।
चीनी कंपनी ने 7,231 EV बेचीं, जो एक साल पहले की तुलना में 169 प्रतिशत अधिक है, जबकि टेस्ला की बिक्री 49 प्रतिशत गिरकर 7,165 रह गई।