
टेस्ला का किफायती मॉडल-Y अमेरिका में देरी से होगी लॉन्च, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
टेस्ला की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार मॉडल-Y के छोटे वर्जन के लॉन्च के लिए अमेरिका में इंतजार करना पड़ेगा। इसका कारण है कि EV के उत्पादन में देरी है।
इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने साल की पहली छमाही में अपने कम कीमत वाले मॉडल-Y को लॉन्च करने की योजना बनाई थी, जिसका कोडनेम E41 रखा गया है।
अब रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब इस गाड़ी का उत्पादन कम से कम 3 महीने आगे खिसका दिया गया है।
लक्ष्य
क्या है कंपनी का उत्पादन लक्ष्य?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला का लक्ष्य 2026 में अमेरिका में 2.50 लाख सस्ते मॉडल-Y का उत्पादन करना है।
पहले बताया था कि नई गाड़ी का उत्पादन चीन और यूरोप में भी किया जाएगा। अमेरिकी उत्पादन में देरी और उत्पादन लक्ष्य के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई।
उत्पादन में देरी टेस्ला की मंगलवार को होने वाली आय घोषणा और निवेशकों की बैठक से पहले सामने आया है, जिसमें कंपनी के आगामी नए वाहनों पर चर्चा होगी।
फायदा
किफायती कार से कंपनी को यह होगा फायदा
टेस्ला के प्रशंसकों और निवेशकों को उम्मीद है कि किफायती कार ग्राहकों के एक नए समूह को आकर्षित करेंगे और EV निर्माता की गिरती बिक्री और घटते बाजार हिस्से को उलट देगी।
टेस्ला ने अपने मूल मॉडल-Y को बाहरी और आंतरिक परिवर्तनों के साथ ताजा किया है।
अमेरिका में लॉन्ग रेंज ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन की कीमत 7,500 डॉलर (करीब 6.4 लाख रुपये) संघीय कर क्रेडिट से पहले लगभग 49,000 डॉलर (करीब 41.65 लाख रुपये) है।