
टेस्ला दिल्ली में तलाश रही शोरूम के लिए जगह, रिपोर्ट में किया दावा
क्या है खबर?
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है। इसके लिए उसने नई दिल्ली में शोरूम के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी है।
इससे संकेत मिलता है कि एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ने भारत में कारोबार शुरू करने पर फिर से विचार करना शुरू कर दिया है।
इस साल की शुरुआत में अमेरिकी कंपनी ने यहां निवेश करने की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
बातचीत
जगह के लिए इस कंपनी से चल रही बातचीत
2 सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि टेस्ला भारतीय बाजार में प्रवेश करने पर पुनर्विचार कर रहा है। इसके लिए उसने देश की राजधानी में एक शोरूम की तलाश शुरू कर दी है।
जगह सुरक्षित करने में मदद के लिए DLF के साथ प्रारंभिक चरण की बातचीत कर रही है।
एक तीसरे सूत्र ने कहा कि यह निश्चित नहीं है कि भारत के सबसे बड़े प्रॉपर्टी डेवलपर के साथ टेस्ला की बातचीत से कोई डील हो पाएगी या नहीं।
दौरा
रद्द हो गया था एलन मस्क का दौरा
पिछले साल टेस्ला के भारत में प्रवेश करने की चर्चाएं जोरी पर चली थी। कंपनी का एक प्रतिनिधि मंडल भी भारत सरकार के अधिकारियों से मिला था।
इसके बाद यह जानकारी आई थी कि EV निर्माता यहां इलेक्ट्रिक कार निर्माण के लिए प्लांट लगा सकती है।
एलन मस्क ने भी अप्रैल में भारत का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की बात कही थी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया।