टेस्ला ने 1,377 इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाया, जानिए कारण
क्या है खबर?
टेस्ला ने फ्रंट कैमरे में आ रही समस्या के चलते टेस्ला मॉडल S, मॉडल X और मॉडल Y की कुल 1,377 इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाया है।
अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) ने कहा है कि प्रभावित वाहनों के फ्रंट कैमरे का पिच कोण विनिर्देशों के हिसाब से काम नहीं कर रहा।
इससे ड्राइवर को एक्टिव सेफ्टी फीचर्स की सुविधा नहीं मिल रही, जबकि टेस्ला कारों के सेफ्टी फीचर कैमरे और सेंसर पर बहुत निर्भर करते हैं।
कारण
बढ़ सकता है दुर्घटना होने का खतरा
NHTSA ने कहा है कि फ्रंट-फेसिंग कैमरों के गलत पिच कोण के कारण ऑटोमैटिक इंमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स में खराबी आ सकती है।
इन फीचर्स की अनुपलब्धता की स्थिति में दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।
रिकॉल दस्तावेज में यह भी कहा गया है कि वापस बुलाए गए टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहनों में से 80 प्रतिशत में यह खराबी होने का अनुमान है।