LOADING...
टेस्ला मॉडल Y की डिलीवरी भारत में शुरू, जानिए कितनी है कीमत
टेस्ला मॉडल Y की डिलीवरी भारत में शुरू

टेस्ला मॉडल Y की डिलीवरी भारत में शुरू, जानिए कितनी है कीमत

Sep 05, 2025
04:38 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला ने भारत में मॉडल Y इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी शुरू कर दी है। पहली यूनिट मुंबई में शोरूम से महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को सौंपी गई। कंपनी के भारत में फिलहाल 2 शोरूम हैं, जिसमें एक मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में और दूसरा दिल्ली के एरोसिटी में है। वर्तमान में भारतीय ग्राहकों के लिए सिर्फ मॉडल Y SUV उपलब्ध कराई जा रही है।

फीचर्स

मॉडल Y में मिलते हैं ये फीचर्स

मॉडल Y का लुक सादा और एयरोडायनामिक है, जिसमें चिकने कर्व्स और LED लाइट्स हैं। 8 कैमरे ड्राइवर-असिस्ट के लिए दिए गए हैं। अंदर प्रीमियम मटीरियल, एल्युमीनियम एक्सेंट और 2 स्क्रीन (15.4 इंच आगे और 8 इंच पीछे) हैं। आगे की सीटें पावर और वेंटिलेटेड हैं, जबकि दूसरी पंक्ति की सीटों में हीटिंग और फोल्डिंग का विकल्प है। इसमें 9 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम और 6 रंगों का विकल्प भी मौजूद है।

रेंज 

रेंज और परफॉर्मेंस

टेस्ला का स्टैंडर्ड RWD मॉडल Y एक बार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किलोमीटर तक चल सकता है। स्टैंडर्ड मॉडल 5.9 सेकंड और लॉन्ग रेंज 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ते हैं। इन दोनों की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है। फास्ट चार्जिंग से 15 मिनट में 238 से 267 किमी तक की रेंज जोड़ी जा सकती है।

कीमत

कितनी है कीमतें?

टेस्ला की एंट्री को काफी प्रचार मिला, लेकिन मॉडल Y को अब तक केवल 600 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं। भारत में यह SUV 2 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड RWD की कीमत 59.89 लाख रुपये है और लॉन्ग रेंज RWD की कीमत 67.89 लाख रुपये है। भारी आयात शुल्क और ऊंचे टैक्स की वजह से यहां इसकी कीमत वैश्विक बाजार की तुलना में काफी ज्यादा रखी गई है।